रीवा। बीते दिनो सिलपरा नहर में मिला युवक का लावारिश शव देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, युवक की आत्म हत्या का कारण अज्ञात था कि उसने किस वजह से आत्म हत्या की और किन परिस्थितियों में की। हालांकि पुलिस को मामले पर शक हुआ तो पुलिस ने जांच गंभीरता से शुुरु की। जिसके बाद एक बाद एक कड़ी पकड़ में आती गई और सामने आया कि युवक के आत्म हत्या का कारण उसके जिगरी दोस्त ही थे जिनके साथ उसके पैसे का लेन-देन था और इसी बात से परेशान होकर युवक ने आत्म हत्या की थी।
रुपयो की हो रही थी मांग
जानकारी के मुताबिक कटरा निवासी अजय अग्रवाल का शव बीते दिनो सिलपरा नहर में मिला था, जानकारी बिछिया पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर सहित उनकी टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुुरु करा दी। उनका शक युवक के दोस्तो पर गया। जिसके बाद सॉयबर सेल की मदद से पुलिस ने कई जानकारियां जुटाई और अरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ किया तो आरोपियों ने युवक से लेन-देन की बात सामने आई, पुलिस ने पाया कि युवक ने इसी लेन-देन के चलते आत्म हत्या की है। युवक के दोस्त आरोपी इरशाद अंसारी, मनीष प्रधान, अभिषेक सोनी, विशाल, अविनाश ताम्रकार यानदीप सोनी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
मोबाईल से मिटा दिए साक्ष्य
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक के आरोपी दोस्त घटने के दो दिन बाद ही युवक के घर गए थे और उसके मोबाईल फोन से लेन-देन संबंधित सभी मैसेज डिलीट कर दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने साईबर सेल की मदद से इसकी जानकारी जुटाई और लेन-देन का मामला सामने आया। इसी से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।
०००००००००००००००