रीवा। श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में एनॉटामी विभाग में वर्ष 1997 बैच में अध्ययनरत रहे छात्रों ने अपने बैच के 25 वर्ष पूरे होने की खुशी में सिल्वर जुबली मनाई, इस दौरान देश-विदेश में कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर चुके छात्र शुक्रवार को रीवा पहुंचे। छात्रों ने मेडिकल कॉलेज सहित शहर की उन गलियों का भी भ्रमण किया जहां वह अपने छात्र जीवन में समय गुजारा करते थे। तब के रीवा और अब के रीवा में एक बड़ा बदलाव होने की बात छात्रों द्वारा कही गई। सिल्वर जुबली को लेकर मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें पुरा छात्रों का जमावड़ा लगा, इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक व अन्य स्टॉफ भी कार्यक्रम में शामिल हुआ। पुरा छात्रों ने अपने पुराने दिनों को याद किया व अपने साथी रहे छात्रों के साथ मिलकर खूब इंज्वॉय भी किया।
————
शिक्षकों का किया सम्मान
सिल्वर जुबली कार्यक्रम के तहत मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 1997 बैच के पुरा छात्रों द्वारा उस समय उनको पढ़ाए गए शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.सीबी शुक्ला, डॉ.पीसी द्विवेदी, डॉ.एचपी सिंह, डॉ.ज्योति सिंह, डॉ.डीके मिश्रा, डॉ.पीके लखटकिया सहित डीन डॉ.देवेश सारस्वत सहित डॉ.मनोज इंदुरकर व अन्य प्राध्यापको का सम्मान किया गया।
———-
रोचक रही कार्यक्रम में इंट्री
बता दें कि वर्ष 1997 बैच के पुरा छात्रों द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में छात्रों को बग्गी में बैठाकर कॉलेज परिसर में इंट्री कराई गई, जो बेहद ही रोचक रही व इसकी सभी ने सराहना भी की, कॉलेज परिसर में यह चर्चा का विषय बना रहा। इसके अलावा भी विदेशों में रहने के बाद भी अपने भारत की संस्कृति के परिधान में छात्र पहुंचे। छात्रों ने कॉलेज परिसर का भी भ्रमण किया। नए छात्रों से अनुभव साझा किए। आपको बता दें कि इस बैच के करीब आधा दर्जन से अधिक छात्र प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में विभागध्यक्ष के रूप में सेवा दे रहे हैं। रीवा में एनॉटामी विभाग की विभागध्यक्ष डॉ.मेघना मिश्रा भी इसी बैच की छात्र हैं।
————
छात्रों ने घूमी शहर की गलियां
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पुराछात्र शहर की गलियों पर भी पहुंचे, उस दौर को भी यादि किया जब वह गली-नुक्कड़ो में खड़े होकर चाय पिया करते थे। कार्यक्रम में वर्ष 1997 बैच की छात्रा रही डॉ.सपना पुरावत कैलिफोर्निया से पहुंची, वहीं डॉ.गरिमा अग्रवाल यूएस से आईं, डॉ.वीपी सिंह पोरेस्टेस हॉस्पिटल, डॉ.प्राकृति वर्मा, डॉ.प्रतिभा माखिजा सहित कई नामी चिकित्सक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में विभागध्यक्ष डॉ.मेघना मिश्रा का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा आयोजक समिति में डॉ.संतोष सोनी, डॉ.पवन वर्मा, डॉ.लालमणि सिंह, डॉ.अरुणा सिंह, डॉ.तरुणा सिंह सहित अन्य शामिल रहे।
००००००००००००