इंदौर/रीवा। देवास में रह रहे रीवा के दो युवक दर्दनाक हादसेे का शिकार हो गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई तो दूसरे का उपचार किया जा रहा है, उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना देवास के विकासनगर क्षेत्र के गर्ग स्टेट में किराए के मकान में हुई है। बताया गया कि यहां रीवा के दो युवक रहते थे जो बीते रात करंट की चपेट में आ गए, दूसरे को जानकारी हुई तो वह भी बचाने गया और वह भी दुर्घटना का शिकार हो गया। युवको की पहचान सचिन उर्फ गुड्डू पिता इंद्रबहादुर उम्र 24 वर्ष व अजय पिता रमेश सिंह उम्र 22 दोनों निवासी रीवा हालमुकाम देवास गर्ग स्टेट के रूप में हुई है, दोनो एक निजी कंपनी में काम करते हैं।
सूत्रों की माने तो सचिन मकान के ऊपरी हिस्से में गैलरी में खड़ा था तो अचानक बिजली लाइन जो कि मकान के समीप से निकली है वहां करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए अजय दौड़ा, उसे भी करंट लग गया। करंट लगने से सचिन की मौके पर मौत हो गई और वो गैलरी की दीवार पर काफी देर तक लटका रहा। बाद में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद सचिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं अजय का उपचार किया जा रहा है।
००००००००००००००