रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनिवास रेप कांड में पुलिस ने रिमांड में लिए गए महंत सीताराम दास को शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। महंत ने दो दिन की पूछतांछ में कई बड़े राज उगले, जिसके बाद पुलिस ने उसके सहयोगियों को भी धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि मामले में शहर के चर्चित पुराने अपराधी संजय त्रिपाठी को भी जेल भेजा गया है, जिस पर महंत के फरार होने में मदद का आरोप है, हालांकि संजय चिल्ला-चिल्लाकर अपने आप को निर्दोश ही बता रहा है। पुलिस ने महंत के दुष्कर्म मामले में संजय त्रिपाठी के भांजे अंशुल मिश्रा को भी जेल भेजा गया है।
इसके अलावा एक अन्य तौहीर अंसारी को मामले में जेल भेजा गया है। बताया गया कि जब महंत फरार हुआ तो तौहीर ने महंत को रुपए दिए थे और सीधी तक पहुंचाया था। जिसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लाई थी। शनिवार को इन चारों को आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। बता देंं कि संजय त्रिपाठी पर पूर्व से ही दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।
००००००००००००००