रीवा। जिले में अब लगातार किशोरियों के प्रताडऩा के मामले प्रकाश में आ रहे हैं, महंत की हवस का शिकार हुई किशोरी के बाद अब एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य का आडियो शोसल मीडिया में वॉयरल हुआ है, इस आडियों में प्राचार्य अपनी ही स्कूल की छात्रा से गंदी बात करता हुआ सुनाई दे रहा है। महंत के कांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब प्राचार्य का यह आडियो रोशनी की तरह पूरे जिले में फैल चुका है व चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि मामला आयुक्त लोक शिक्षण मप्र तक पहुंच चुका है और जांच की बात सामने आ रही है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक वॉयरल हो रहे इस आडियों में जिले के प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल का प्राचार्य छात्रा से अश£ीन बाते कर रहा है व उसे अकेले में मिलने के लिए बुला रहा है। सूत्रों के मुताबिक स्कूल की छात्रा किसी लड़के से अकेले में बात कर रही थी और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद से प्राचार्य ने किशोरी छात्रा को प्रताडि़त करना शुरु कर दिया। वह परिजनों से बात कराने की बात कहता तो छात्रा उसे उसकी जिंदगी बरबाद होने का वास्ता देती लेकिन प्राचार्य छात्रा को इसी के बहाने अकेले में मिलने की बात कर रहा है और भी कुछ अश£ीन बाते की जा रही हैं, जब प्राचार्य ने छात्रा की बात नहीं मानी तो छात्रा ने प्राचार्य से बातचीत का आडियो बना लिया और उसे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा दिया। जिसके बाद मामले की जांच होने की बात सामने आ रही है।
वीडियो वॉयरल की धमकी
सूत्रो की माने तो प्राचार्य छात्रा को उस लड़के के साथ का वीडियो वॉयरल करने की छात्रा को धमकी भी दे रहा है, बता दें कि इस प्रकार से किशोरियों के साथ हो रहे गलत व्यवहार के मामले प्रकाश में आने से जिले की कानून व्यवस्था व शिक्षा जगत पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया जा रहा है। इस प्रकार से छात्राओं के स्कूल में सुरक्षित न होने की बात को लेकर भी परिजन परेशान हैं। विंध्य वाणी न्यूज की अपील है कि इस प्रकार की कोई भी बात होने व थोड़ा भी खतरे की आशंका पर तत्काल अपने परिजनों को मामले की जानकारी दें और खुद को सुरक्षित करें।
०००००००००००००