रीवा। राजनिवास में महंत सीताराम दास द्वारा दिये गए रेप की घटना को अंजाम के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में है। लगातार एक के बाद एक कार्यवाही की जा रही हैं। दुष्कर्म के आरोपी महंत व उसके सहयोगियों का घर जमीदोज करने के बाद अब प्रशासन आदतन अपराधियो के भी मकानों में शिवराज मामा का बुलडोजर चल रहा है। बता दें कि शनिवार को रतहरा स्थित आदतन अपराधी विजय पटेल पिता इंन्द्रलाल पटेल का मकान गिराया गया।
मकान के मंजिला होने से उसे बाकी मकान डाइनामाइट से गिराया जाएगा। बताया गया कि उक्त व्यक्ति पर 12 अपराध सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज है और वह पास्को एक्ट में फरार है। वही निगम कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेजों की मदद से पीएम आवास योजना का लाभ लिया गया था जिसे संज्ञान में आने के बाद निरस्त कर दिया गया है व 2 लाख रुपये जो आवास के लिए दिए गए थे उसकी वशूली की जाएगी।
कार्यवाही के दौरान कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, उपयंत्री अभिनव चतुर्वेदी, अतिक्रमण प्रभारी अच्छेलाल पटेल सहित पुलिस बल मौजूद रहा।