रीवा। जिले में महंत सीताराम दास के द्वारा दी गई दुष्कर्म की घटना की वारदात के बाद हड़कंप मचा हुआ है, इस घटना ने कई सवाल जिले की कानून व्यवस्था पर खड़े कर दिए हैं। महंत सीताराम के अश्लीन फोटो के बाद एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसे महंत सीताराम की शराब पार्टी का बताया जा रहा है, इस वीडियों में महंत सीताराम अपने कथित चेलो के साथ शराब में झूमता नजर आ रहा है, शराब के पैक लिए लोग हाथों में सिंगरेट और मुह से धुंआ निकालते हुए महंत के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियों शोसल मीडिया में तेजी से वॉयरल हो रहा है। बता दें कि महंत सीताराम दास द्वारा राजनिवास जैसे पॉस व सुरक्षित स्थान में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है, बताया जा रहा है कि इसी प्रकार से शराब पार्टी महंत व उसके चेलो ने दुष्कर्म के पूर्व भी की थी, जिसका वीडियों भी किशोरी ने बनाया था ऐसा चर्चाओं में कहा जा रह हैं। हालांकि मामला जो भी लेकिन महंत की इस करतूत ने सभी के मन में जिले की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।
सभा अध्यक्ष सहित गृह मंत्री व रीवा एसपी को भी तिलक लगाकर ‘आशीर्वाद’ दे
चुका दुष्कर्मी महंत! पुलिस सुरक्षा में दिखाता था रौब, कई नेता भी रहते
हैं पीछे….(click)
चेलो को पुलिस ने उठाया
वहीं शहर में भर में चल रही चर्चाओं के अनुसार महंत सीताराम के रीवा में इर्द-गिर्द व उसके अपने आप को सबसे करीबी बताने वाले कुछ चेलो को पुलिस ने उठाया है, इनमें से कुछ चेलेे ऐसे हैं जो महंत के साथ लगभग सभी फोटो में उसके साथ दिख रहे हैं, चर्चाओं के अनुसार इन चेलो द्वारा ही महंत को अय्यासी कराई जाती थी व उसके एवज में महंत से अपने कई बड़े कार्य निकालते थे। वह भी पुलिस की निगाह में हैं, इन पर भी बडी कार्रवाई की जा सकती है।