नई दिल्ली। पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आता देखा जा रहा है। इससे यूरोप के देश भी बेहाल हैं तो अमेरिका में भी हाल बेहद खराब है। यहां पर महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में सबसे अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार 3 जनवरी 2022 को देश में करीब 15.22 लाख मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। चीन के शिआन में पिछले करीब १५ दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ है, जिस कारण यहां भुखमरी जैसे हालात बने हुए है। वहीं ब्रिटेन में दो लाख, इटली में एक लाख 70 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में दर्ज किए गए। देश में कोरोना महामारी की सुनामी को देखते हुए मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस में महामारी पर नजर रखने वाली कोरेाना वायरस रेस्पांस टीम से मुलाकात भी करने वाले हैं। इस बैठक का मकसद कोरोना की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई करना शामिल है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29.02 करोड़ के पार हो गई है। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग शहरों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। अब मध्य चीन में 11.7 लाख की आबादी वाले यूझोऊ में लोगों को घरों में कैद कर दिया गया है। यहां हाल ही में तीन संक्रमित मिले हैं। हेनान प्रांत के इस शहर में बस और टैक्सी सर्विस पहले ही रोक दी गई है। शॉपिंग मॉल, म्यूजियम और टूरिस्ट अट्रैक्शन को भी बंद कर दिया गया है। शियान में अब सरकार की इस सख्ती की वजह से भुखमरी के हालात तक पैदा होने लगे हैं। ऐसे लोगों में अब असंतोष पैदा होने लगा है। शियान में रहने वाले लोगों ने तो इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भी शुरू कर दिया है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now