रीवा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आडिट करने दिल्ली से एक टीम रीवा पहुंची और उसे चोरों ने अपना शिकार बना लिया। दरअसल टीम के अधिकारी सिरमौर थाने के लेदरों गांव में स्थित समिति में जांच करने के लिए पहुंचे थे, उन्होंने अपने चार चका वाहन को समिति के पास ही खड़ा कर दिया था। जिसके बाद बाद वह जांच करने अंदर चले गए। इस दौरान चोरों ने बड़ी सफाई से उनकी गाड़ी का कांच तोड़ दिया। उसके अंदर महिला अधिकारी का पर्स व लेपटाप रखा हुआ था जिसे लेकर वह वहां से गायब हो गए। चोरी इतनी शांति से की गई की मामले की जानकारी ही किसी को नही हो सकी। जैसे ही अधिकारी वापस लौटकर आए तो वाहन का कांच टूटा हुआ था और अंदर रखा सामान गायब था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूत्रों के मुताबिक टीम में शामिल अधिकारी कीर्ति प्रभा पति अभिषेक पाण्डेय 31 वर्ष निवासी पर्यावरण काम्पलेक्स साकेत दक्षिण दिल्ली की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना में स्थानीय बदमाशों का हांथ होने की आशंका जताई जा रही है जो आराम से वारदात को अंजाम देकर निकल गए। थाना प्रभारी मृगेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। आडिट टीम दिल्ली से आई हुई थी जिनके वाहन का कांच तोड़कर पर्स व लेपटाप पार किया गया है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now