रीवा। 10वीं की परीक्षा देकर वापस लौट रहे एक भाई सहित दो बहनों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने हाइवे में जाम लगा दिया है और मार्ग का आवागमन बबंद है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारी की टीम नियंत्रण में लगी हुई है। लेकिन ग्रामीणों सहित परिजनों में खासा आक्रोश है।
जानकारी में मुताबिक यह हादसा शाहपुर थाना के खटखरी के समीप हुआ है। बताया गया कि थाना क्षेत्र में ही रहने वाला छात्र और उसकी दो बहनें 10वी की परीक्षा देके घर जा रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया मौके पर ही तीनो की मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की ग्रामीणों व परिजनों में घटना को ले आक्रोश है। बताया गया कि तीनों भी बहन थाना क्षेत्र के ही रहने वाले मश्लिम परिवार के है।