सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
भोपाल/सीधी। प्रदेश के सीधी जिले के विधायक केदाननाथ शुक्ला व उनके बेटे के खिलाफ शोसल मीडिया में वॉयरल की गई पोस्टो को लेकर बीते कुछ दिनों से सीधी में हड़कंप मचा हुआ है। मामल में एक रंगकर्मी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद गुरुवार को कुछ फोटो शोसल मीडिया में इसी मामले से जुड़ी बताते हुए वॉयरल की जा रही थी, इस फोटो में कुछ पत्रकारों के होने की भी चर्चांए थी। जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान की दखल के बाद मामले पर कार्रवाई भी हुई है। अब पुलिस मुख्यालय से इस घटना के संबंध में 3 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक सीधी के रहने वाले कनिष्क तिवारी जो कि एक पत्रकार हैं, उनके सहित उनका कैमरा मैन व कुछ अन्य लोंग इस फोटो में दिख रहे हैं। फोटो शोसल मीडिया में अर्धनग्र अवस्था में वॉयरल हो रही है, चर्चाओं के अनुसार यह फोटो थाने की है, जहा उनको अर्धनग्र अवस्था में रखा गया था, इसी दौरान किसी ने फोटो खींचकर शोसल मीडिया में वॉयरल कर दी। बता दें कि इस फोटो के वॉयरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरु हो गई। कुछ फोटो में दिख रहे लोगो के पक्ष में थी तो कुछ उनके विपक्ष में इसे राजनीति से भी जोड़ा जा रहा था। बता दें कि अब मामले को लेके हड़कम्प मचा हुआ है।
थाना प्रभारी निलंबित
पुलिस अधीक्षक सीधी ने जिले में पुलिस अभिरक्षा के दौरान आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने में बरती गई लापरवाही के लिये निरीक्षण मनोज सोनी और उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार थाना प्रभारी अमिलिया को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (शिकायत/मा.अ.) डॉ. अशोक अवस्थी पुलिस मुख्यालय भोपाल ने इस घटनाक्रम की जाँच के लिये श्री अमित सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) भोपाल को नियुक्त किया है। श्री अमित सिंह सीधी पहुँचकर प्रकरण की जाँच कर 3 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।