रीवा। थाना प्रभारियों के कुर्सी में हुए फेरबदल के बाद एसपी नवनीत भसीन ने एक बार फिर थाना प्रभारियो के कुर्सी में फेरबदल किया गया है। इस दफा बीते 33 माह से अमाहिया थाना की कमान संभाल रहे शिवा अग्रवाल को अब बड़े थाने गोविंदगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दीपक तिवारी को अमाहिया थाना प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले वह सिविल लाइन थाना में थे। इसी प्रकार से उनि के तबादले सूची में किरण कंबले के बिछिया से महिला थाना व
करण सिंह को नईगढ़ी चौकी भीर से थाना सेमरिया भेजा गया है।
बता दें कि अमाहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल की अच्छी कार्यप्रणाली को लेकर उन्हें और बड़े थाने में अपराध को पूरी तरह से खत्म करने गोविंदगढ़ थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गोविंदगढ़ थाना प्रभारी रहे गोकुलानंद पांडेय को सिविल लाइन थाने में भेज दिया गया है। बता दें कि गोविंदगढ़ थाना में शिवा अग्रवाल की पदस्थापना को लेकर स्थानीय लोगो ने खुशी जाहिर की है उनका कहना है कि उनकी पदस्थापना के बाद गोविंदगढ़ क्षेत्र में नशे व गुंडागर्दी व अपराध में कमी आएगी।
००००००००००००