रीवा. विधायक
की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भाजपा उपाध्यक्ष को कई बड़े नेताओं की फोटो
लगाकर मैसेज पोस्ट किए गए हैं। भाजपा उपाध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने
प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।15 सितंबर को भाजपा
उपाध्यक्ष संजय द्विवेदी का जन्मदिन था। विंध्यवाणी उस दिन फर्जी आईडी से
संदेश भेजे गए। सेमरिया विधायक नाम से फेसबुक आईडी बनाई गई है और उसमें
भाजपा जिला उपाध्यक्ष की फोटो लगाई गई। इसमें भाजपा के कई बड़े नेताओं के
नाम पर मैसेज पोस्ट किए गए हैं।
इतना
ही नहीं उनको सेमरिया का भावी विधायक भी बताया गया। पूरा मामला सामने आने
पर हड़कंप मच गया। जब उसकी जानकारी जुटाई गई तो फर्जी फेसबुक आईडी का रहस्य
सामने आ गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने समान विंध्यवाणी थाने में घटना की
शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। वही पुलिस
पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस पूरे मामले की जांच पुलिस अब साइबर
की मदद से कर रही है। प्रारंभिक जांच में इस फर्जी आईडी के साल भर पूर्व बनने की जानकारी सामने
आई हैं। अब उसमें जिला उपाध्यक्ष की फोटो लगाकर मैसेज वायरल किया गया जिसके
बाद पूरा मामला सामने आया। सायबर सेल की मदद से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले के संबंध में जानकारी
प्राप्त की गयी और आज दिनांक 25.09.22 को फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पोस्ट
करने वाले आरोपी जागेन्द्र त्रिपाठी पिता युवराज त्रिपाठी उम्र 21 साल
निवासी वार्ड क्र. 15 कोलौरा थाना सेमरिया जिला रीवा को पकड़ा गया है ।
आरोपी से घटना के संबंध में जानकारी ली गयी जो घटना को कारित करना बताया ।
घटना के संबंध में आरोपी ने बताया कि दिनांक 22.03.2021 को उसने फेसबुक
आईडी ब्राह्मण समाज सेमरिया के नाम से बनायी थी जो दिनांक 15.09.2022 को
सेमरिया विधायक के नाम से टाईटल बदल कर संजय द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी
के जिला उपाध्यक्ष की फोटो लगाकर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न
पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के नाम से उनकी फोटो लगाकर भावी विधायक
जी माननीय संजय द्विवेदी जी सेमरिया के अगले विधायक युवा नेता को जन्मदिन
की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें लिखकर फेसबुक में उनको बदनाम करने एवं छवि
धूमिल करने के लिये पोस्ट किया था । दिनांक 16.09.22 को मैने विधायक
सेमरिया के नाम से बनी फेसबुक आईडी को डिलीट कर दिया था । आरोपी के कब्जे
से जिस मोबाईल फोन का उपयोग घटना कारित करने में किया गया है उसे आरोपी के
कब्जे से जप्त किया गया है । आरोपी अपने पिता को भी विधानसभा सेमरिया से
भारतीय जनता पार्टी से विधायक प्रत्याशी की टिकट का दावेदार बता रहा था ।
आरोपी स्वयं इन्जीनियरिंग कालेज रीवा से बीटेक की पढाई किया है ।