नई दिल्ली। इन दिनो तालिबान और पाकिस्तान के बीच हो रहे झगड़े आम हो रहे है, दोनो अपना बर्चस्व बढ़ाने प्रयासरत है व एक दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे है। हाल ही में पाकिस्तान की ड्रोन स्ट्राईक का माला समाने आया तो तालिबान और भड़क गया और हाल ही में तालिबान और पाकिस्तान के बीच लंबी झड़प हुई है। इतना ही नहीं तालिबान ने पाकिस्तान से लगी सीमा को भी ध्वस्त कर दिया। अधिकारिक संचार सूत्रों की माने तो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच की सीमा को दुरंद लाइन कहा जाता है, पाकिस्तान दुरंद लाइन को फेसिंग कर रहा था, उसी वक्त तालिबानी आए और फेसिंग को तोड़ दिया और जो भी कंस्ट्रक्शन चल रहा था उसे तोड़ दिया और अब तो जो हालात ऐसा है कि पाकिस्तान की संसद में भी सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर पाकिस्तान तालिबान को इतना सपोर्ट क्यों कर रहा है जबकि तालिबान पाकिस्तान से लगी सीमा को मानता ही नहीं। कश्मीर की समस्या इतनी बड़ी नहीं है जितनी तालिबान और पाकिस्तान की दुरंद लाइन की है। भविष्य में इन दोनो देशों की सरकारे आमने-सामने भी खड़ी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान को यह उम्मीद थी कि पाकिस्तान तालिबान के सत्ता में आते ही दुरंद लाइन में हैवी फेसिंग कर लेगा, मगर पूर्व सरकार की तरह तालिबान ने भी कहा कि हम दुरंद लाइन को इंटरनेशनल बार्डर पर स्वीकृत नहीं करेंगे।
००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now