रीवा। जिले में पशु तस्करी के मामले प्रकाश में आ रहे है। बेजुबानों की तस्करी कर उन्हें रीवा से दूसरे जिलो में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले की आशंका रौसर के समीप जताई गई है। बता दें कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र निपानिया से रौसर मार्ग के बीच से खोखम की ओर जाने वाले रास्ते मे मदरसे के पीछे खेत के बीच आम के पेड़ के नीचे करीब आधा दर्जन से अधिक लोंग दर्जन भर बेजुबान बैल और गौवंश को इकट्ठा किये हुए हैं।
सूत्रों की माने तो इन बेजुबानों के मुह और पैर को रस्सी से बंधे हुए है। स्थानीय लोंगो ने जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि इनको सीधी ले जाया जा रहा है खेती के लिए। बता दें कि इसी मार्ग से निकल रहे निगम अधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि बेजुबानों को बुरी तरह से बढ़ के रखा गया है। अंदाजा लगाया जा रहै है कि इन बेजुबानों की तस्करी की जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस मामले की जांच कर रही है।प्रथम दृष्टया किसी मैनेजर सिंह व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा तीन युवक सीधी मड़वास के बताए जा रहे हैं। जिनके नाम पुलिस ने दर्ज किए है। वही जानवरो को छुड़वाया जा रहा है। ग्रमीणों से भी पूंछतांछ की जा रही है। मामला तस्करी से जुड़ा माना जा रहा है।