रीवा। रायपुर कर्चुलियान के नायब तहसीलदार एसबी सिंह ने बताया कि ट्रक चालक एंव वाहन स्वामियों ने धान संबंधी किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं पेश कर पाये। यूपी से लाई गई धान को अवैध मानते हुये चालक सहित वाहन मालिकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किये जाने के निर्देश थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान को दिये गये। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मप्र कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19.23 एंव भादवि की धारा 411 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। गौरतलब है कि रायपुर कर्चुलियान पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व सगरा मोड़ पर धान से लदे यूपी के 10 ट्रक पकड़े गये थे। जो रीवा में धान खरीदी केंद्र में अवैध रुप से बिक्री किये जाने के लिए लाये गये थे। पकड़े गये ट्रकों से 2716 क्विटंल धान जब्त की गई जिसकी कीमत पुलिस ने 55 लाख रुपये आंकी है। बताते चले कि वर्तमान समय में प्रदेश के सभी जिलों में धान उपार्जन का कार्य चल रहा है। जिसमें विचौलिये दूसरे राज्यों से अवैध रुप से धान लाकर केंद्रो में बेच रहे है। रीवा जिला यूपी सीमा से जुड़ा हुआ है और यूपी में धान की खेती काफी होती है। वहां की धान अवैध रुप से रीवा लाकर बेची जा रही है। दो दिन पूर्व रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने यूपी से धान लेकर आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 65 एचटी 3752 से 662 बोरी, यूपी 70 सीटी क्रमांक 9654 से 690 बोरी, यूपी 70 डीटी क्रमांक 5961 से 675 बोरी, एमपी 22 एच 9125 से 710 बोरी, यूपी 70 एटी क्रमांक 6085 से 600 बोरी, यूपी 70 सीटी क्रमांक 2961 से 685 बोरी, यूपी 70 एटी 6772 से 7 सौ बोरी, एमपी 22 एच 1725 से 680 बोरी, यूपी 72 एटी 3025 से 700 बोरी, यूपी 64 जीटी क्रमांक 5437 से 690 बोरी धान जब्त की गई है। रीवा में धान की खेप के पकड़े जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बार यूपी से लाई गई धान पकड़ी गई है। सवाल यह उठता है कि आखिर इसके पीछे किसका है। बताते चले कि जिले के खरीदी केंद्रो में बैठे सरकारी मुलाजिमों के बिना मिली भगत से यूपी की धान नहीं खरीदी जा सकती है। जिले के किसानों को अपनी धान बेचने के लिए कई दिनों तक लाइन में लगे रहना पड़ता है। जबकि केंद्र प्रभारी तक चढ़ोतरी नहीं जाती तब तक किसानों के धान की तौल नहीं होती। ऐसे में यूपी से ट्रकों में लाई गई धान की खेप पल भर में कैसे बिक जाती है। इस बात की यदि गहराई से जांच की जाये तो कई समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी के चेहरे उजागर हो सकते हैं।
0000000000000
कट्टा कारतूस के साथ पकड़ा गया ट्रक चालक— थाना जनेह अंतर्गत गढ़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में ट्रक चालक कट्टा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। आरोपी के विरुद्ध आर् स एक्ट के तहत कार्रवाई कर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी गढ़ी कमल ङ्क्षसह वरकडे ने बताया कि आर् स एक्ट के तहत पवन कुमार केवट पिता राजमणि केवट उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम आजाद पुरवा नौबस्ता के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।आरोपी से एक देसी 315 बोर का अवैध कट्टा एंव एक अदद ङ्क्षजदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। गुरूवार की रात आरोपी अपने गांव में कट्टा लहरा कर दहशत फैला रहा था।जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ आरोपी को कट्टा कारतूस के साथ पकड़ लिया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक 330 सुनील ङ्क्षसह सेंगर, आरक्षक 1148 वेद प्रकाश वर्मा एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य प्रदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।