रीवा। शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 में ठंड के मौसम में बाढ़ आ गई, ऐसा कहना इसलि गलत नहीं होगा क्योंकि बाढ़ की तरह घर पानी से डूब गए, जब लोगो के घर में पानी घुसना शुरु हुआ तो उनके बीच हड़कंप मच गया। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर में पानी भर गया। लोग बाहर निकले तो जानकारी हुई कि पानी आखिर आया कहा से हैं। दरअसल प्रयागराज हाइवे पर काम कर रहे ठेकेदार द्वारा निगम की मेन राइजिंग लाइन को नाला निर्माण के दौरान तोड़ दिया, जैसे ही वह लाइन टूटी इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई। शाम को जब सप्लाई हुई तो इस मेन राइजिंग से पानी तेजी से निकलने लगा और आस-पास के घरो में जा भरा, पास रहने वाले अंबिकेश नामदेव के घर के अंदर पूरी तरह से पानी भर गया। बता दें कि घर में पानी भरने से पूरा घर का समान खराब हो गया और बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए।
जानकारी स्थानीय निवर्तमान पार्षद अशोक पटेल को दी गई तो वह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगो के मदद से राहत दिलाई। निवर्तमान पार्षद अशोक पटेल ने बतायाकि इस प्रकार की स्थिति हर दिन निर्मित होती ही रहती है, आए दिन नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा पेयजल लाइनों को तोड़ा जाता है, जिससे जहां एक ओर शुद्ध पेयजल की समस्या से लोगो को परेशान होना पड़ता है। बता दे कि इस प्रकार से ठेकेदार आए दिन निगम की पेयजल लाइन तोड़ देते है जिससे निगम को लाखो का नुकसान हो चुका है लेकिन निगम अधिकारी इस प्रकार के ठेकेदारों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही होने से वह मनमानी काम कर रहे हैं।
०००००००००००००