सतना. जबलपुर से अपने पति के साथ प्रयागराज जा रही महिला नेकर चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया है। सूचना मिलने पर रेलवे की मेडिकल टीम ने प्रसूता और नवजात बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. बताया गया कि प्रयागराज के करछना थाना अंतर्गत धारी निवासी गर्भवती महिला अमिता पांडेय पति नंदन पांडेय के साथ ट्रेन 1336 डॉउन एलटीटी मुंबई-भागलपुर सुफरफास्ट से जबलपुर से रविवार-सोमवार दरमियानी रात अपने गांव जा रही थी। बताया गया कि जिले के मैहर मे देर रात दो बजे ट्रेन मे महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई और गाड़ी में ही प्रसव हो गया। महिला एसी थर्ड कोच में थी जिसमें सवार सहयात्रियों ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी और सूचना मिलते ही जबलपुर कंट्रोल से सतना स्टेशन मैसेज भेजा गया और कुछ ही देर में ट्रेन के आने के पहले रेलवे के चिकित्सक अपने स्टॉफ के साथ प्लेटफॉर्म दो पर पहुंच गए थे। ढाई बजे ट्रेन के सतना आने पर चिकित्सक ने कोच में जाकर प्रसूता और नवजात को देखा। आरपीएफ के सहयोग से दोनों को उतार कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेजाकर मेटरनिटी वार्ड में भर्ती कराया गया। बताया गया कि जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। बता दें कि हालही मे ट्रैन मे किलकारी गूंजने का मामला प्रकाश मे आया था और अब फिर ट्रैन मे प्रसव कराया गया.