सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। रेलवे स्टेशन में खड़ी बोगी में अज्ञात लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना की जानकारी सफाई कर्मियों ने प्रबंधन को दी तो मौके पर पहुंचे अफसर भी हैरान रह गए। आउटर में खड़ी बोगी में फांसी के फंदे में एक अज्ञात युवक की लाश लटकती मिली।प्रथमदृष्ट्या मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है। मृतक युवक की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो घटना मंगलवार की शाम की है जब रेलवे स्टेशन का कर्मचारी बोगी की साफ सफाई करने के लिए अंदर पहुंचा तो फंदे से लटकते हुए युवक का शव देखा । इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दे दी गई है। फंदे पर जिस युवक का शव लटकता हुआ मिला उसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल शव उन्हीं की निगरानी में है।
00000