रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा (बाबा) मंगलवार को दिल्ली से वापस लौट रहे थे इसी दौरान उनको वार्ड क्रमांक 14 से मोहल्लेवासियों से फोन पर संपर्क कर वार्ड में अपनी समस्याओं से अवगत कराया और उन्होंने उनसे वार्ड पहुंचकर परेशानी देखने क बात कही जिसके बाद मंगलवार को महापौर रीवा स्टेशन पहुंचे उसके बाद सीधा वह आवास न जाते हुए वार्ड पहुंच गए और जनता की समस्या सुनी।
इस दौरान उनके साथ वार्ड के पार्षद रवि तिवारी भी मौजूद रहे। सीवर की खुदाई के दौरान खोदी गई सड़को से लोग परेशान थे और कीचड़ के कारण उनका निकलना मुश्किल हो रहा था। महापौर द्वारा रोड़ की पेचवर्क हेतु सहायक यंत्री दिलीप त्रिपाठी को निर्देश दिये तथा वार्ड 14 की साफ -सफाई का भी निरीक्षण किया गया मोहल्ले में सफाई को निरंतर कराये जाने हेतु सम्बंधित वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। इस दौरान स्थानीय निवासी भोला सोहगौरा, सत्यनारायण तिवारी, जमुना तिवारी, महेन्द्र तिवारी, सुरेश वर्मा, महेश सिंधी, सुरेश सोनी एवं मोहल्लावासी उपस्थित रहें।
०००००००००००००