रीवा। पुरानी ओपीडी में बढ़ रही भीड़ से मरीजों की बढ़ रही परेशानी को रोकने अब ओपीडी में टोकन सिस्टम शुुरु किया गया है। इसके लिए उपयोगी उपकरणों के माध्यम से मरीजों को जानकारी दी जा रही है। बता दे कि ओपीडी में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज पहुंचते है, जो पर्ची कटाने के बाद डाक्टरों के चेंबरो के बाहर भीड़ लगाकर खड़े हो जाते थे और कई दफा तो अपनी बारी को लेकर लड़ भी जाते है लेकिन अब इस समस्या से मरीजों को निजात मिलेगी, मरीजों को अपना टोकन नंबर जमा कर बाहर इंतजार करना होगा, स्क्रीन पर नंबर दिखाई देगा और मरीजों को एलाउंस कर बुलाया जा रहा जिसके बाद ही मरीज डाक्टर के पास उपचार के लिए पहुंचेंगे। बता दे कि कोरोना के तीसरी लहर को लेकर भी हड़कंप मचा हुआ है जिससे इस टोकन सिस्टम से बेवजह भीड़ से लोगो को राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक बीच में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने एसजीएमएच का दौरा भी किया था जिसमें उन्होंने मरीजों की परेशानी को देखते हुए टोकन सिस्टम शुुरु करने निर्देश दिए थे। विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा टोकन सिस्टम को लेकर तैयारी पूरी कर इस सिस्टम को शुुरु कर दिया गया है।
इस तरह से है व्यवस्था…
शुरु की गई व्यवस्था में मरीज ओपीडी में पहुंचते ही पर्ची काउंटर से पर्ची के साथ टोकन प्राप्त करता है। उसे वहीं से अपनी बारी की जानकारी हो जाएगी। जिसके बाद वह विभाग में पहुंचेगा और बाहर इंतजार करेगा। जैसे ही डिसप्ले में उसका टोकन नंबर दिखेगा वह डाक्टर के पास जाएगा। इस सिस्टम से बीच में किसी सिफारिशी मरीज को डाक्टर नहीं देख सकेंगे और न ही बारी को लेकर लड़ाई होगी। मरीज के बैठने की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा विभागों के बाहर की जाएगी।
०००००००००००००००००००
टोकन सिस्टम शुरू कर दिया गया है, इससे मरीजोंं को राहत मिलेगी। पर्ची के साथ ही टोकन दिया जा रहा है, विभाग में पहुंचकर मरीज को अपनी बारी की जानकारी हो जाएगी।
डॉ. शशिधर गर्ग, अधीक्षक एसजीएमएच।