रीवा। टीआरएस कॉलेज में पीजी परीक्षाएं आयोजित की जा रही है, शुक्रवार को परीक्षा के दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी, मामला प्रबंधन तक पहुंचा तो 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया। मौके पर पहुची एम्बुलेंस छात्रा को लेकर एसजीएमएच गई जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पीजी की छात्रा दीक्षा सिंह सुबह की पाली में परीक्षा देने टीआरएस कॉलेज पहुंची जहां परीक्षा के दौरान ही छात्रा को चक्कर आ गया और वह गिर पड़ी। जिसके बाद परीक्षा ड्यूटी कर प्राध्यापको ने सूचना कॉलेज प्रबंधन को दी और 108 एम्बुलेस को बुलाया गया। जिसके बाद छात्रा को एसजीएमएच में भर्ती कराया गया व परिजनों को सूचना दी गई है। सूत्रों की माने तो जिस बिल्डिंग में परीक्षाएं आयोजित की जा रही है वहां गर्मी से छात्रों का बुरा हाल है और इसी के चलते छात्रा को चक्कर आ गया, छात्रों के साथ ड्यूटी करने वाले प्राध्यापक भी परेशान रहते हैं। हालांकि कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रा के उपचार की तत्काल व्यवस्था कराई गई।