रीवा। महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव स्मृति संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आज पहला सेमीफाइनल ड्रीम एफसी एवं टीआरएस के बीच खेला गया जिसमें ड्रीम एफसी 1-0 गोल से विजय रही। टीआरएस की टीम ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया एवं गोल के कई मूवमेंट बनाएं लेकिन गोल करने में असफल रहे। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रकाश सिंह परिहार मौजूद रहे और अध्यक्षता हिम्मत सिंह ने किया विशेष अतिथि के रुप में डॉ.आर बी सिंह, डॉ सरोज सोनी मौजूद रहीं। सेमीफाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका में नीलेश तिवारी, शुभम वर्मा, बृजभान रावत मौजूद रहे। उक्त अवसर पर पूर्व नगर निगम आयुक्त हरभजन सिंह (पोल्ले), पूर्व खेल अधिकारी विक्रम सिंह, वीरेश सिंह, अजीत तिवारी, गुले अहमद, पंकज सिंह पंकु, मोहम्मद कासिम खान सचिव जिला फुटबॉल संघ रीवा, नीलेंद्र सिंह, मोहम्मद कादिर खान, छोटे भाई, ईश्वर दिन कुशवाहा, अखंड प्रताप सिंह शिवराज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कल का दूसरा सेमी फाइनल मैच अमरपाटन विरुद्ध नईगढ़ी के बीच 2.30 बजे से खेला जाएगा।
००००००००००००