रीवा। टीआरएस कॉलेज में हो रही मनमानियां रूकने का नाम नहीं ले रही है, एक बार फिर कॉलेज प्राचार्य की कुर्सी चर्चाओं में हंै। मीडिया सूत्रों की माने तो गुरुवार को टीआरएस कॉलेज का एक वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वॉयरल हुआ, वीडियों को लेकर चर्चा रही कि बिना किसी टेंडर व सक्षम स्वीकृति के प्राचार्य डॉ.केके शर्मा द्वारा लाखों रुपए का गोलमाल कर कॉलेज के कबाड़ को बेंच दिया गया है। हालांकि कॉलेज प्राचार्य आरोपों को गलत बता रहे हैं लेकिन वॉयरल वीडियो को लेकर जांच की मांग की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच की मांग करते हुए अधिवक्ता रवि पांडेय ने बताया कि टीआरएस कॉलेज में नियम विरूद्ध तरीके से बिना टेंडर प्रक्रिया के ही लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति को कबाड़ के रूप में मनमानी तरीके से बेंच दिया गया हैं और इसके बदले निजी आर्थिक लाभ लिया गया है। इसके लिए न ही कोई ऑनलाइन टेंडर किया गया है और न ही ऑफ लाइन और कबाड़ की बिक्री कर दी गई। कबाड़ को गुरुवार को कॉलेज से खरीददार द्वारा उठवाया जाने लगा तब इस बात का खुलासा हुआ। इसका वीडियो भी शोसल मीडिया में वॉयरल हुआ है। यह जांच का विषय है इसकी जांच की जानी चाहिए जिससे बड़ी मनमानी का खुलासा होगा। अधिवक्ता रवि पांडेय ने बताया कि कॉलेज में इस प्रकार की कबाड़ सामग्री को बेचने के लिए प्रक्रिया के अनुसार कबाड़ का मूल्यांकन कर 2 प्रतिशत धरोहर राशि जमा कराकर उनको बोली बोलने हेतु आमंत्रित किया जाना चाहिए। इस तरह की प्रक्रिया अपनाते हुए किसी भी कबाड़ को बेचने के लिए जनभागीदारी अध्यक्ष यानि जिला कलेक्टर और समिति के दो सदस्यों की मंजूरी के साथ समाचार पत्रों में निविदा का प्रकाशन कराया जाना चाहिए। यदि कबाड़ का मूल्यांकन 10 हजार से अधिक हो तो उसका ऑनलाईन टेंडर होना चाहिए लेकिन ऐसी किसी भी प्रक्रिया को नहीं अपनाया गया। टेंडर बेवसाइट में इस प्रकार के किसी टेंडर का उल्लेख नहीं है, इसकी जांच कराई जानी चाहिए। कहा कि जिस प्रकार से जानकारियां सामने आ रही हैं, उनके अनुसार कॉलेज प्राचार्य डॉ.केके शर्मा द्वारा इस कबाड़ के माध्यम से कम से कम 40 से 50 लाख रुपए का गोलमाल किया गया है। इसके अलावा कई लाख रुपए उनके कर्मचरियों द्वारा भी गोलमाल करके प्राप्त किया गया है। जानकारी यह भी मिल रही है कि कुछ हिस्सा ही कॉलेज के खाते में जमा किया गया है। इसकी जांच की जानी चाहिए ताकि मनमानियों की पोल खुल सके।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
००००००००००००००००