रीवा। टीआरएस कॉलेज प्राचार्य पर लग रहे मनमानियों के आरोप के जांच के आदेश किए गए है, एक मामले पर तो टीम जांच करने कॉलेज पहुंच चुकी है। एडी उच्च शिक्षा के आदेश के बाद सोमवार को कॉलेज खुलते ही टीम पहुंच गई। सूत्रों की माने तो प्राचार्य पर कॉलेज के लाखों रुपए के कबाड़ को मनमानी बेचने का आदेश है, उन पर लाखों रुपए का गोलमाल किए जाने की बात शिकायत में कही गई है। इसके अलावा मनमानी तरीके से नियमों को दरकिनार करते हुए अतिथि विद्वानों को गीष्मावकाश दिए जाने का आरोप है, इसकी जांच के आदेश दिए गए थे और यही जांच करने टीम पहुंची है। टीम में न्यू साइंस कॉलेज प्राचार्य डॉ.एसएन शुक्ला सहित संस्कृत कॉलेज प्राचार्य डॉ.कल्पना तिवारी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है, इनके द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा एक जांच मनमानी कबाड़ बिक्री को लेकर दिए जाने की जानकारी सामने आ रहा है, बता दें कि टीआरएस कॉलेज का एक वीडियो वॉयरल शोसल मीडिया में हुआ था जिसमें कहा जा रहा था कि प्राचार्य डॉ.केके शर्मा द्वारा मनमानी तरीके से कबाड़ का विक्रय किया गया है, जिसमें लाखों रुपए का गोलमाल प्राचार्य सहित उनके करीबियों ने किया है, इसके जांच की मांग लगातार की जा रही थी। सूत्र बताते है कि इसकी जांच के आदेश भी टे्रजरी कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों को दिए गए है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now