सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े
Join Now
रीवा. शुक्रवार को करोड़ो के हेरफेर मामले में टीआरएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामलला शुक्ला सहिट पूर्व प्राचार्य व एडी उच्च शिक्षा रहें सतेंद्र शर्मा व एसयू खान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. टीआरएस कॉलेज के 3 प्राचार्यो के एक साथ जेल जाने के मामले को लेके शिक्षा जगत सहित राजधानी स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है. इन तीनो ने काफी दिनों तक प्राचार्य की कुर्सी संभाली व अपनी कार्यप्रणाली को लेके चर्चाओं में बने रहें.
हम आपको बता दें की टीआरएस कॉलेज के प्राचार्य कुर्सी को लेके तरह तरह की चर्चाये होने लगी हैं. आलम यह है की अब एक फोटो वर्तमान टीआरएस प्राचार्य डॉ केके शर्मा की जेल पहुंचे डॉ रामलला शुक्ला के साथ वायरल हो रही है. जिसको लेके अब तरह तरह की चर्चाये हो रही हैं कहा जा रहा है कि जब टीआरएस कॉलेज प्राचार्य की कुर्सी डॉ केके शर्मा को मिलीं तब वह डॉ रामलला शुक्ला से मिलने गए थे, जबकि रामलला शुक्ला निलंबित थे और उन पर करोडो की हेरा फेरी का आरोप था.
कहा यह भी जा रहा था फोटो को लेके की प्राचार्य आशिर्वाद लेने गए थे, हालांकि कई तरह की चर्चाये इस फोटो को लेके हुई. जैसे जाँच प्रभावित होगी और बहुत कुछ. अब जब रामलला जेल की सलाखों के पींछे पहुंच गए हैं तो एक बार फिर यह फोटो वायरल हो रही है.
READ ALSO- रीवा में टीआई रहे दुष्कर्म के आरोपी संदीप आयाची अब भक्ति के लीन, जेल में ऐसी कट रही जिंदगी…
कहा जा रहा है वर्तमान प्राचार्य पर भी मनमानी व बंदरबांट के आरोप हैं. जिसमे कहा जा रहा है कि इनके खिलाफ भी कई जांचे भी व आरोप शिकायत में लगाए गए हैं. इस फोटो को वायरल कर यही कहा भी जा रहा है. हम आपको बता दें कि वर्तमान प्राचार्य डॉ केके शर्मा आगामी 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहें हैं. जिसके बाद डॉ अर्पिता अवस्थी को फिर प्राचार्य पड़ की जिम्मेदारी दी जाएगी ऐसा कहा जा रहा है.
00000000