रीवा। अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु एसोसिएशन मध्य प्रदेश इकाई एवं साईं सेवा संस्थान रीवा मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष का स्वागत अभिनंदन सनातन सभ्यताओं के अनुसार महा आरती के साथ किया जाना सुनिश्चित किया गया है। महाआरती के कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सोमवार को कोर कमेटी के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। सभी सदस्यों द्वारा एक मत से सरकार द्वारा कोविड-गाइड लाइन के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम संबंधी निर्णय लिए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संचालक ज्योतिर्विद राजेश साहनी ने बताया कि महा आरती का यह कार्यक्रम इस वर्ष अपने सातवें वर्ष में प्रवेश करेगा। उन्होंने बताया कि नव वर्ष के आगमन पर इस सामूहिक महा आरती का उद्देश्य हिंदू सनातन परंपराओं के अनुसार नव वर्ष का स्वागत अभिनंदन करना है। नव वर्ष के प्रथम दिन वार के अनुसार संबंधित देवताओं की महा आरती से अनिष्ट ग्रहों का निवारण होता है साथ ही संपूर्ण वर्ष सुख एवं सौभाग्य के स्रोत खुलते हैं। प्रत्येक नागरिक को इस पुनीत कार्य में अवश्य भाग लेना चाहिए। बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि 1 जनवरी 2022 को कोठी कंपाउंड स्थित साईं मंदिर परिसर रीवा में सायंकाल 4:00 बजे महा आरती का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। आचार्य नरोत्तम मिश्र द्वारा स्वस्तिवाचन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा तत्पश्चात सामूहिक महा आरती आयोजित होगी। चूंकि नव वर्ष का आगमन शनिवार के दिन हो रहा है, इसलिए महाआरती के तुरंत बाद ही सभी श्रद्धालुओं द्वारा सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ तथा राम स्तुति भी की जाएगी। इस अवसर पर साईं बाबा को उनकी मनपसंद खिचड़ी का प्रसाद अर्पित तथा श्रद्धालुओं के मध्य वितरित किया जाएगा। लगभग ढाई कुंटल खिचड़ी देर रात तक श्रद्धालुओं के मध्य वितरित की जाएगी। कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने रीवा के नागरिकों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है। आज संपन्न हुई इस बैठक में प्रमुख रूप से मंदिर के प्रधान पुजारी बाबा मनसुखलाल, साईं सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय धमीजा, विवेक महिंद्रा, अजय ताम्रकार, अनूप दुबे, सरदार गुरनाम सिंह, अतुल मिश्रा, राजीव चतुर्वेदी, अश्वनी शर्मा, अश्वनी सिंह, चितेंद्र सिंह, एडवोकेट उमादत्त सिंह, राघवेंद्र सिंह राघव, मनीष साहनी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now