रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनिवास रेप कांड के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी सहित हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडेय व महंत को भागने में मदद करने वाले तौसीद अंसारी को एक दिन की रिमांड में लिया और पूंछतांछ कर वापस न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों से जानकारी हुई है कि इस पूंछतांछ में कई महत्वपूर्ण तत्व सामने आए हैं। इतना ही नही इस केस में कई महत्वपूर्ण सबूत भी पुलिस को मिले हैं।
सूत्रों का दावा है कि सिविल लाइन पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य इक्कठा करने के लिए तीनों आरोपियों को राजनिवास लेकर पहुंची थी। जहां शुरू से अंत तक हुए घटनाक्रम पर प्रकाश डाला, इतना ही नही शराब, चखना और भोजन लेकर आने वाले स्थानों में जाकर जानकारी एकत्र की है। वहीं वैज्ञानिक आधार पर अहम सुराग एकत्र किए गए है।
साथ ही मंहत के चेले एवं फरार आरोपी धीरेन्द्र मिश्रा की गिरफ्तारी करने के लिए साक्ष्य जुटाए है। चर्चा है कि राजनिवास में पूरी घटना का रिक्रिएट क्राइम सीन तैयार किया है। साथ ही तौसीद अंसारी को गुढ़ क्षेत्र के बारे में जानकारी एकत्र कर सीधी और सिंगरौली पहुंचने के अहम दस्तावेज एकत्र किए है।