सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले के डिस्ट्रिक्ट न्यायालय क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक हत्या का आरोपी पुलिस से छूट दो मंजिला भवन से छलांग लगाई और मौके का फायदा उठा न्यायालय परिसर से भाग निकला। पुलिस आरोपी का पीछा करती की आरोपी वह से फरार हो चुका था, हालांकि आरोपियो को पत्रकारों ने पीछा कर धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि इस मामले से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है और पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े किए जा रहे है। फिलहाल हत्या के आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो मनगवां पुलिस दो दिन पहले हुई हत्या के आरोपी को कोर्ट में पेश करने लाई थी। इसी बीच पुलिस के जवान न्यायालयीन प्रक्रिया में खो गए। तभी आरोपी मौके का फायदा उठाकर दो मंजिल बिल्डिंग से छलांग लगा दी और भाग निकला। जानकारी के मुताबिक होली के दिन रीवा से 11 दोस्त हाईवे से लगे मनगवां पथरहा गांव जा रहे थे और इसी बीच युवकों ने शराब के नशे मे एक ग्रामीण से विवाद किया और उसको पीट दिए थे। तब आक्रोशित होकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई थी।
जहां दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने 11 नशेड़ियों को घेर लिया था। ग्रामीणों में चंगुल में दो नसेड़ी फंस गए और उनकी बेदम पिटाई की गई इनमे से एक घायल शुभम सोंधिया (25) निवासी अमिलिया जिला सीधी की मौत उपचार के दौरान हो गई। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी अभिषेक सिंह निवासी पथरहा को गिरफ्तार कर थाने लाई है। जहां रविवार की शाम आरोपी को रीवा न्यायालय में पेश किया जा रहा था। लेकिन दो मंजिल बिल्डिंग से छलांग लगाकर आरोपी भाग निकला हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया।