रीवा। 12वीं पास करने के बाद हर छात्र व उसके माता पिता के मन में बस एक ही चिंता होती थी कि अब उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए बच्चे को जिले से बाहर भेजना पड़ेगा, एक दौर था कि भी खासतौर पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए छात्र भोपाल और इंदौर जैसे महानगरों पर निर्भर थे, यहां भी छात्रों के साथ लूट की जाती थी और कई ऐसे कॉलेजों में प्रवेश दिला दिया जाता था कि जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं होता था लेकिन अब रीवा सहित आस-पास के जिलो में माता-पिता व छात्र पूरी तरह से बेफ्रिक हैं, उनको बच्चों की पढ़ाई व उस पर आने वाले खर्च की चिंता बिल्कुल नहीं होती क्योंकि विंध्य क्षेत्र में अपना नाम कमा चुके जेएनसीटी कॉलेज द्वारा छात्रों को हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। पढ़ाई के साथ-साथ उस पर आने वाले खर्च स्कालरशिप सहित अग्रणी छात्रों को पुरस्कार सहित अन्य योजनाओं के साथ छात्रों का भविष्य सुधारा जा रहा है। शायद यहीं वजह है कि विंध्य क्षेत्र में जेएनसीटी कॉलेज एक अपनी अलग पहचान बना चुका है।
हम आपकों बता दें कि जेएनसीटी ग्रुप विंध्य के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में से एक है, ग्रुप के चेयरमैन डॉ.एसएस तिवारी ने हाल ही में शिक्षा जगत में अपने सफलतम 25 वर्ष पूरे किए हैं। उनके कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व से जेएनसीटी कॉलेज अपनी शिक्षण प्रणाली, लोकेशन, इको फ्रेंडली कैंपस सभी प्रकार के कोर्सेस की उपलब्धता, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में विंध्य क्षेत्र के अन्य संस्थानों से सबसे आगे है।
यही वजह है कि रीवा क्षेत्र मे यह शिक्षा का केंद्र छात्रों व उनके परिजनों की सबसे पहली पसंद बना हुआ है। यह वहीं संस्थान है जिसके द्वारा बड़े शहरों की तरफ पलायन को कम करने में जिले की मदद की है या सीधी भाषा में यूं कहा जाए कि तकनीकी शिक्षा के लिए रीवा के छात्रों को अब कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। जेएनसीटी में इस वर्ष प्रवेश के लिए छात्रों मे होड़ लगी हुई है छात्रों का रुझान इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस ब्रांच के साथ-साथ माइनिंग, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच में भी बना हुआ है, साथ ही संस्थान में संचालित अन्य कोर्स जैसे डिप्लोमा इंजीनियरिंग, मास्टर आफ टेक्नोलॉजी, एमबीए, फार्मेसी, बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए छात्रों की पहली पसंद जेएनसीटी ही है। þ
जेएनसीटी मध्य प्रदेश का पहला निजी संस्थान है जहां माइनिंग ब्रांच से बीटेक की शुरुआत 2012 में की गई, माइनिंग ब्रांच में लगभग सभी छात्रों का चयन अच्छे पैकेज में माइनिंग क्षेत्र की ख्याति प्राप्त कंपनियों में हो चुका है, लगभग हर वर्ष संस्था के छात्र-छात्राएं पूरे प्रदेश में टॉप कर राज्यपाल द्वारा चांसलर स्कॉलरशिप एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हैं। जेएनसीटी में आईआईटी, एनआईटी एवं देश के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों से शिक्षा प्राप्त शिक्षकों के द्वारा पठन-पाठन का कार्य किया जाता है, जेएनसीटी विन्ध्य का पहला कॉलेज है जहां हर ब्रांच में मास्टर डिग्री कोर्स पिछले 10 वर्षों से संचालित है। छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा समय-समय पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कैंपस का आयोजन किया जाता है, संस्था से शिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राएं देश एवं विदेश में विंध्य क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं साथ ही विभिन्न प्रशासनिक एवं पब्लिक सेक्टर क्षेत्र में भी संस्था के छात्र अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। छात्रों की सुविधा का ध्यान रखते हुए हाल ही में उच्च तकनीकी युक्त कंप्यूटर लैब छात्रों के लिए बनाई गई है जिसमें हाई कंफीग्रेशन कंप्यूटर लगाए गए हैं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित ऑनलाइन एग्जाम का सेंटर भी जेएनसीटी को बनाया जाता है जिसमें मुख्य रुप से JEE, NEET, CUET, NET की परीक्षा संपन्न हो चुकी हैं। संस्थान मे छात्रों की सहूलियत के लिए देश-विदेश के नामी गिरामी लेखकों की 15,000 से अधिक पुस्तकें लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं।(ADVT.)