सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ एवं टर्मिनेट होने वाली रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस विस्तारित अवधि के लिए रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से 9 जुलाई से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 02186 रीवा से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल के बीच प्रत्येक शनिवार चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को 9 जुलाई से बढ़ाते हुए आगामी 30 जुलाई तक किया गया है। साथ ही वापसी में गाड़ी संख्या 02185 प्रत्येक शनिवार को रानी कमलापति से रीवा के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को 30 जुलाई तक के लिए विस्तारित किया गया है। गौरतलब है कि रेवांचल एक्सपे्रस में लगातार यात्रियों की वेटिंग की स्थित बनी हुई है, जिसके चलते स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है।
०००००००००००
०००००००००००