रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के इतिहास में 6 मई 2021 को हुई घटना जिसमे कॉलेज मे अध्यनरत फाइनल ईयर छात्र डॉ. रौनक भंडारी (बैच 2016) का सिलपरा नहर में दुर्घटनावष दुःखद निधन हो गया था। जिनकी स्नेह्स्मृती मे उनकी पुण्य तिथि पर बीते दिन 2022 को उनके सहपाठीयो द्वारा ‘निःशुल्क स्वास्थ शिविर’ एंव ‘क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव’ का आयोजन किया गया। उनके मित्रो द्वारा बताया गया रौनक वास्तव में समाज के प्रति संवेदनशील भावनाओ से भरा हुआ एक व्यक्तित्व था। शिविर सरस्वती शिशु मंदिर महाविद्यालय,निराला नगर, के प्रांगण मे प्रातः 8 बजे से आयोजित किया गया । साथ ही महाविद्यालय के प्रांगण के समीप मैदान पर ही पिछले हफ्ते से चलाए जा रहे क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन अभियान में एकत्र किए कपड़ो एंव सभी उपयोगी वस्तुओ को बस्ती वासियो मे बांटा गया।
सन्तोष मिश्रा पटवारी मंझगांव के नेतृत्व में संस्था नव्यनिकुंज, संतोष सिंह पार्षद निराला नगर एंव समाजसेवी अमित शुक्ला द्वारा शिविर के संचालन मे योगदान प्रदान किया गया। वहीं दूसरी ओर छात्रों को ऐसी घटनाओं के लिए सतर्क करने के उद्देश्य से दिनांक 06 मई 2022 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग लेक्चर हॉल में एक ‘ओरिएंटेशन कम अवेयरनेस’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में डॉ. प्रियंक शर्मा (डीन श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय), डॉ. अवतार सिंह यादव (संयुक्त संचालक एस.जी.एम.एच & जी. एम. एच) उपस्थित थे। साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. ए.पी.एस. गहरवार व डॉ नरेश बजाज एंव विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ मनोज इंदुरकर व डॉ शशि जैन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान फर्स्ट ईयर से ले कर फाइनल ईयर तक सभी छात्र/छात्राएं मौजूद थे। सभी विद्यार्थीयो को ऐसी दुर्घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पूर्व में कॉलेज के छात्रों साथ हुई दुर्घटनाओ को उदाहरण पूर्वक रख कर, ऐसी जगहों पर न जाने, सतर्कता व सावधानी रखने व आपातकालीन स्तिथि में फंसने पर तुरन्त कॉलेज द्वारा निर्धारित न. पर सम्पर्क करने की सीख सिखाई गई । साथ ही नशे-मुक्ति के संदेश को केंद्रित रख मानसिक रोग विभाग से डॉ धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा एक व्याख्यान दिया गया व निश्चेतना विभाग से डॉ अरविंद राठिया एंव उनकी टीम द्वारा छात्रों को ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट स्किल्स’ एंव एमरजेंसी हैंडलिंग प्रदर्शन के माध्यम से सिखाई गई। आयोजक बैच 2016 द्वारा सभी को “रिस्क एवरीथिंग एक्सेप्ट लाइफ” का संदेश दिया गया। तथा रीवा शहर मे हुई इन घटनाओं की ओर ध्यान ले जाते हुए, बचाव एवं भविष्य मे घटनाओ की रोकथाम के लिए शाशन एवं समाज द्वारा कुछ पहल हो, इस सम्बंध मे चर्चा हुई ।