सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े
Join Now
रीवा। जिले को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि मिली हैं। रीवा ने प्रदेश को दो ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र दिए हैं जिनको ईट राइट कैंपस का खिताब मिला है। यह प्रदेश के पहले ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र हैं जिनको यह खिताब मिला है। रीवा जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। आपको बता दें कि प्रदेश भर से व जिले के कई आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा ईट राईट कैंपस के लिए आवेदन किया गया था। जिसमें रीवा के दो आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिंहित किया गया है। जो इसके पात्र मिले हैं। फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने ईट राइट अवॉर्ड से नवाजा है। यह सर्टिफिकेट किसी भी संस्था को साफ-सुथरा खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने को लेकर दिया जाता है।
इन आंगनबाड़ी को मिला खिताब
आपको बता दें कि रीवा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र घोघर-1 व आंगनबाड़ी केन्द्र पडऱा नई बस्ती-6 रीवा को यह खिताब मिला है। इस सर्टिफिकेट से रीवा जिले में आंगनबाड़ी केन्द्र में गंदगी व लापरवाही की बात करने वालो को भी करारा जवाब मिला है। वहीं प्रदेश स्तर पर पहचान बनाने वाले इन केन्द्रों से महिला एवं बाल विकास विभाग को भी बड़ी उपलब्धि मिली है। जिले के भर के अधिकारियों ने इसको लेकर शुभकामनाएं दी है।