रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशों के अनुसार जिले भर में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। रीवा शहर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 34 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि शिविर में किशोरियों की स्वास्थ्य जांच के लिए महिला चिकित्सक तैनात किए गए हैं। शिविर में किशोरियों के हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। उन्हें स्वास्थ्य रक्षा तथा एनीमिया से बचाव के संबंध में जागरूक किया जाएगा। शिविर में किशोरियों को पेट के कीड़े मारने की दवा एल्वेंडाजोल एवं आयरन की गोलियां प्रदान की जाएंगी। शिविर में कैंसर तथा एड्स से बचाव के संबंध में भी जानकारियाँ दी जाएंगी। शिविर के दौरान किशोरियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम तथा दूसरी डोज लगाने की भी व्यवस्था रहेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रीवा शहर के महाविद्यालयों तथा स्कूलों के प्राचार्यों से स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि शिक्षण संस्था में अध्ययनरत सभी किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की तिथियों की जानकारी दें। साथ ही शिविर के आयोजन के लिए कक्ष भी उपलब्ध कराएं। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के महिला चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहकर किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
शहर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के आयोजन के लिए डॉ.एनएन मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन शिविरों में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना यादव, डॉ. पद्मा शुक्ला, डॉ. पद्मावती पाण्डेय, डॉ. शैलबाला श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, डॉ. मोहिता पाण्डेय, डॉ. मिताली चौधरी किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी। शिविर में डॉ. प्रज्ञा सिंह, डॉ. अंकिता शर्मा, डॉ. निशा गुप्ता, डॉ. मणिका गौतम, डॉ. मधु जैन, डॉ. क्षमा विश्वकर्मा, डॉ. प्राची सागर तथा डॉ. बीनू सिंह किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी।
०००००००००००००००००