रीवा। जिला अस्पताल रीवा में माडर्न ओपीडी बनाई जानी है। इस ओपीडी के लिए 13 करोड़ की राशि पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत स्वीकृति की गई है। इससे होने वाले निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है। अब निर्माण भी शुरु कराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सर्वसुविधायुक्त आधुनिक ओपीडी बनाई जाएगी, जिसमें मरीजों के नंबरिंग से देखने व बैठने सहित अन्य कई व्यवस्थाएं होंगी। इतना ही नहीं बहुमंजिला इस बिल्डिंग में लिफ्ट की सुविधा मरीजों को दी जाएगी। हर विशेषज्ञ व स्टाफ के अलग-अलग चेंबर दिए जाएंगे। कुछ जांचों की सुविधा भी ओपीडी के पास ही होगी जिससे मरीज को जांच के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। एक ही जगह पर सभी सुविधा दी जाएगी।
———
सिविल सर्जन चेंबर की टूटेगी बिल्डिंग
13 करोड़ में बन रही आधुनिक ओपीडी में जी प्लस फोर भवन बनाया जाएगा। इस भवन के लिए सिविल सर्जन चेंबर वाली बिल्डिंग को डिसमेंटल किया जाएगा और यहीं इस माडर्न ओपीडी का निर्माण किया जाएगा। इस ओपीडी के शुरु होने के बाद मरीजों को काफी राहत होगी। आगामी वर्षों में संख्या बढऩे व नए विभाग शुरु होने पर भी समस्या नहीं होगी और पर्याप्त जगह जिला अस्पताल के पास रहेगी।
——–
अक्टूबर में होगा भूमिपूजन
जानकारी के मुताबिक आगामी अक्टूबर माह में इस माडर्न ओपीडी का भूमिपूजन किया जाएगा। इसके लिए टेंडर के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। चर्चा में शहर के नामी बिल्डर समदडिय़ा को इसका ठेका मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक अधिकारिक रूप से निर्माण एजेंसी की जानकारी सामने नहीं रखी गई है। बता दें कि वर्तमान में ओपीडी में मरीजों की संख्या बढऩे पर जगह कम होने से परेशानी होती है, लेकिन इस ओपीडी के शुरु होने के बाद मरीजों व उनके परिजनों की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।
————
वर्जन
पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत 13 करोड़ रुपए की राशि माडर्न ओपीडी बनाए जाने को लेकर स्वीकृति हुई है, सिविल सर्जन चेंबर के समीप ही इसका निर्माण होगा। मरीजों को इसके शुरु होने के बाद कई बड़ी सुविधाएं एक जगह पर ही मिलेंगी।
डॉ. केपी गुप्ता, सिविल सर्जन जिला अस्पताल
००००००००००००००००००००००