रीवा। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब द्वारा शो के दौरान महिला के बालों में थूकने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसकी चिंगारी अब रीवा जिले तक आ गई है और धीरे धीरे वह सुलगने लगी है। ऐसा माना जा रहा है कि अब यह आक्रोश कभी भी भड़क सकता है। वजह श्री राजपूत करणी सेना ने साफ अल्टीमेटम दे दिया है। मुजफ्फरपुर में जावेद हबीव सैलून में लगी आग की चिंगारी रीवा में भी सुलग उठी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुये कहा है कि रीवा शिल्पी प्लाजा में संचालित जावेद हबीस सैलून को बंद करवाया जाये, नहीं तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सड़क पर उतर जायेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। शनिवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह बघेल के साथ संगठन के कई लोगों ने थाना प्रभारी सिविल लाइन को ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश मुजफ्फरपुर में मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब का एक शो था जिसमे वह ब्यूटीशियन को हेयर कट के प्रशिक्षण दे रहे थे, इसी दौरान उनके द्वारा वही के वंशिका ब्यूटी पार्लर की संचालिका पूजा गुप्ता को डेमो के लिए बुलाया, जब वह डेमो दे ही रहे थे कि उन्होंने कहा कि बल सूखे हुए है इसमें सेम्पो नही किया गया है, कुछ देर बाद वह महिला के बाल में थूकते हुए नजर आते है। इस कृत्य को राजपूत संगठन ने अमानवीय कृत्य बताते हुए कहा कि जावेद हबीव के इस कृत्य से महिला का सार्वजनिक अपमान हुआ है। जिसकी वजह से अशांति का माहौल निर्मित हो रहा है। एक तो वैसे वैश्विक महामारी के दौर में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की मनाही है, उस पर जावेद हबीव में महिला के सिर पर थूकने का जघन्य अपराध किया है। संगठन द्वारा मांग की गई है कि जावेद हबीव के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी रीवा शिल्पी प्लाजा में चल रही सैलून को बंद करवाया जाये। बता दे कि जावेद हबीब के इस कृत्य का देश भर में विरोध हो रहा है, हालांकि जावेद हबीब ने महिला से माफी भी मांगी है लेकिन उसने माफी से इनकार करते हुए उन्हें कड़ी सजा दिलाने की बैग कही है। उसने कहा कि जावेद हबीब ने उसका अपमान किया है। उनका मकसद सिर्फ जावेद हबीब को सजा दिलाना है क्योंकि उन्होंने सपने में नही सोचा था कि उनके साथ ऐसा होगा।
00000000000000000000
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now