सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निश्चेतना विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रारंभिक जीवन बचाव एवं एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय गुप्ता एवं डॉ गौरव महाजन की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । रीवा शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एमएच उस्मानी, डॉ.पुष्पेन्द्र शुक्ला, डॉ.व्हीडी त्रिपाठी, डॉ यत्नेश त्रिपाठी सहित लगभग 25 चिकित्सकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ आलोक प्रताप सिंह ने बताया की यह कार्यशाला अमेरिकन हार्ट एसोसियेशन से मान्यता प्राप्त है। इस कार्यशाला में कार्डियक अरेस्ट में मरीज को कैसे पुर्नजीवित किया जाता है, इसका प्रशिक्षण दिया गया। इससे पहले यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दिल्ली , मुम्बई जैसे महानगरों में जाना पड़ता था। कार्यक्रम के सचिव डॉ.मुनीर अहमद खान ने बताया की इस तरह की कार्यशाला लगातार आयोजित की जायेगी एवं रीवा के साथ-साथ आस-पास के जिलों के चिकित्सकों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ मनोज इंदुरकर द्वारा बताया गया की भविष्य में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को बीएलएस एवं एसीएलएस के ट्रेनिंग सेन्टर के रूप में विकसित किया जायेगा।
०००००००००००००