कोष्टा में बन रही खाद का अफसरों ने किया निरीक्षण
रीवा। एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना अंतर्गत क्लस्टर रीवा में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थल पहडिया रीवा का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया। भ्रमण के दौरान कन्सेशायर एवं इण्डपेन्डेन्ट इंजीनियर द्वारा 6 मेगावाट कचरे से उत्पन्न बिजली संयत्र का भ्रमण किया गया और एमआरएफ सेन्टर मे स्थापित की जाने वाली वेलिंग मशीन प्लास्टिक गटटा मशीन का निरीक्षण किया एवं स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया है जो वर्तमान में कचरे को संयंत्र कर कम्पोष्ट खाद बनाया जा रहा है उसका भी और उसके क्वालिटी का भी निरीक्षण किया गया। कचरे से निकलने वाले आरडीएफ मटेरियल संग्रहण, पृथक्कीकरण और आरडीएफ कटिंग मशीन से काटने के बाद ईधन के रूप में सीमेन्ट उद्योगो में उपयोग किया जाता है। प्लांट में प्लास्टिक को छोटा आकार देने वाली मशीन का भी निरीक्षण किया गया और उससे होने वाले लाभों के बारे में बताया गया है प्लांट में लैण्डफिल जो बना है उसके बारे में जानकारी दी गई। प्लांट में लैब का भी निरीक्षण किया गया है एवं वर्तमान में किये जा रहे निर्माण कार्यो के प्रति प्रशासन द्वारा संतोष प्रगट किया गया। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, सहायक यंत्री रमेश सिंह, रेमकी प्रबंधक कर्मचारी राजीव गुप्ता, एसबीएम से सुमित एवं इंडपेन्डेन्ट टीम मौजूद रही।
अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्यवाही
रीवा। निगम आयुक्त मृणाल मीना के निर्देशानुसार शहर मे अवैध अतिक्रमण पर लगातार निगम के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। जोन 1 द्वारा बीटीएल फैक्ट्री के बगल में नैकहाई के पेड़ पौधो की कटाई के साथ सफाई अतिक्रमण प्रभारी आनंदपाल सिंह द्वारा कराई गई। जोन 2 मानस भवन के बगल में सोमवारी बाजार में कुछ ठेला वाले रोड की पटरी में लगे पाये जाने पर अतिक्रमण प्रभारी द्वारा हटवाया गया, इसी के साथ शिप्ली प्लाजा के पीछे पार्किंग में लगे ठेला वालो को तत्काल हटवाया गया। एनसीसी ग्राउण्ड के सामने रोड़ की पटरी में गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान लगाई गई थी, अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला द्वारा हटवाया गया। जोन 3 सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो का निराकरण सहायक यंत्री दिलीप त्रिपाठी द्वारा कराया गया। जोन 4 धोबिया टंकी से जिला हास्पिटल, बिछिया रोड के दोनो तरफ किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो का निराकरण अतिक्रमण प्रभारी अच्छेलाल पटेल द्वारा किया गया।
सेवा निवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई
रीवा। नगर निगम रीवा में भृत्य के पद पर कार्यरत रहे बलिकरण सिंह अपनी अर्धवार्षिकीय आयु 62 वर्ष पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने के अवसर पर निगम कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी के द्वारा उन्हें शाल श्रीफल से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किए गयें एवं अपने उद्बोधन में सफलतम कार्यकाल पूरा करने पर उन्हे बधाई दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी पीएम आवास एसएल दहायत, विभा वर्मा, सरोज जाटव, अरविन्द झांझोट, वीरेन्द्र सिंह, अरविन्द्र पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, अतिक्रमण प्रभारी अच्छेलाल पटेल, जगदीश कुशवाहा, मनीष मिश्रा, देवराज कुशवाहा, जावेद आलम, अभिषेक तिवारी, रविनंदन पटेल, संदीप कुमार तिवारी सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
जलकर बकायादारो के विरूद्ध कार्यवाही
रीवा। जिन उपभोक्ताओं द्वारा जलकर नही जमा किया जा रहा है तथा जिनका जलकर लम्बित है उन्हें जलकर जमा करने हेतुु नोटिस के माध्यम से व घर-घर जाकर जलकर जमा करने हेतु कर्मचारियो द्वारा समझाइस दी जा रही है। जलकर जमा न करने पर नल कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही भी प्रारंभ हैै। सहायक आयुक्त निशांत श्रीवास्तव के निर्देश पर राजस्व उप निरीक्षक धु्रब सिंह परिहार के साथ पीएचई की वसूली टीम द्वारा तीन नल कनेक्शनों का बकाया जल कर राशि न जमा करने पर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई।
व्यवसायिक क्षेत्र में चला जन जागरूकता अभियान
रीवा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 मे अपने शहर रीवा को अच्छी रैंक दिलाने हेतु नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा सर्वेक्षण में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना चाहते इसीलिए उनके आदेशानुसार शहर के कई क्षेत्रों को पूर्णत: पॉलिथीन मुक्त बनाने हेतु आईईसी टीम एबीएस कंसलटेंसी द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है एवं लोगों को समझाइश दी जाती है कि पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से बंद करें उससे हमारे प्रकृति और हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है उसकी जगह कपड़े एवं जूट से बने थैलों का उपयोग करें एवं अपने आसपास के क्षेत्र और शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। आईईसी टीम द्वारा प्रतिदिन रहवासी क्षेत्र, व्यवसाय क्षेत्र, स्लम एरिया एवं सार्वजनिक और सामुदायिक स्थलों पर जन जागरूकता कार्यक्रम किया जाता है एवं नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के विभिन्न घटकों की जानकारी देने के साथ-साथ अपने शहर को अच्छी रैंकिंग दिलाने हेतु लोगों से प्रतिक्रिया भी ऑनलाइन माध्यम से दिलवाई जा रही है साथ ही आसपास यदि स्वच्छता संबंधी कोई कम्ंप्लेन है तो उसे किस प्रकार स्वच्छता ऐप के माध्यम से दर्ज किया जा सकता है यह बताया जा रहा है, एवं अपने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने हेतु इन सब की जानकारी देने के साथ ही टीम द्वारा प्रतिदिन शहर में संचालित सभी शौचालयों का भी निरीक्षण भी किया जा रहा है।
०००००००००००००००००००