रीवा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के विशेष सहयोग के द्वारा दिव्य नगरी निराला नगर के स्लम एरिया के गरीब बच्चों के एवं उनके परिवार के लिए स्वेटर कंबल वितरण का कार्यक्रम सरदार पटेल संस्थान निराला नगर में किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्य नगरी निराला नगर वार्ड 9 के गरीब बच्चों को कंबल, स्वेटर और अन्य सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम में समाज सेवा से जुड़े एवं बुद्धिजीवी नागरिकों ने बढ़-चढ़कर के अपना सहयोग प्रदान किया जिसमें प्रमुख रुप से हाजी एके खान वाइस चेयरमैन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, राजस्थान से पधारे ब्रह्माकुमारी संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी बीके कोमल, शिव प्रसाद प्रधान, डॉ मुजीब खान, ममता सिंह, बीपी पटेल, साहिद परवेज, आरबी पटेल,भावना गुप्ता, श्लेषा शुक्ला एवं उनकी पूरी टीम, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सुधाकर जायसवाल एवं उनकी पूरी टीम, प्रमोद पांडेय, केएस द्विवेदी, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय थाना सहित अन्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
विशेष सहयोग पुष्पेंद्र सिंह सरदार संस्थान के अध्यक्ष का इस कार्यक्रम के प्रति रहा। इसके साथ-साथ दिव्यनगरी के बच्चों को व उनके माता-पिता को नशा मुक्त जीवन जीने की प्रतिज्ञा भी कराई गई और नशा से होने वाले नुकसान के प्रति भी अवगत कराया गया।
०००००००००००००००००