रीवा। प्रत्येक नए वर्ष के प्रथम दिवस सूर्योदय के साथ ही देश दुनिया को शांति एवं सद्भाव का संदेश देने वाले रीवा नगर में एक बार फिर आगामी 1 जनवरी को प्रात: 7 बजे नगर के हजारों शांति धावक रंग बिरंगे परिधानों में नगर के प्रमुख मार्गों पर कदमताल करते हुए विश्व को शांति का संदेश देंगे। शांति एवं सद्भावना महोत्सव के संयोजक डॉ मुकेश येंगल ने बताया कि इस अवसर पर एशियाड गेम्स में तीन बार भारत का प्रतिनिधत्व कर मैडल दिलाने वाले, ओलंपिक हॉकी में भारत का प्रतिनिधित्व, वल्र्ड हॉकी चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने वाले, दो बार महामहिम राष्ट्रपति जी से सम्मानित ,देश के अर्जुन एवार्ड से सम्मानित हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक कुमार ( हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद दद्दा के बेटे) आगामी 1 जनवरी को रीवा आ रहे हैं। वे रीवा में शांति एवं सद्भावना महोत्सव में प्रमुख अतिथि होंगे। शांति एवं सदभावना महोत्सव के संयोजक एवं रिएक्ट संस्था के अध्यक्ष डॉ मुकेश येंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि सन 1987 से रीवा में यह आयोजन किया जा रहा है। आगामी 1 जनवरी को प्रात: 7 बजे से टीआरएस कालेज प्रांगण में होने वाले इस समारोह का यह गौरवशाली 36 वा वर्ष होगा। उल्लेखनीय है कि इसमें हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर की शख्सियत शामिल होती रही है। सन 2020 में कारगिल युद्ध के कोबरा कमांडो एवं अल्ट्रामैन इंडिया खि़ताबधारी रीवा आये थे, तथा गत वर्ष 2021 में लिम्का बुक रिकॉर्डधारी एवं अर्जुन एवार्ड से से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय शटलर रीवा आये थे। बताया कि यह दौड़ स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को समर्पित होगी। आयोजन समिति की ओर से डॉ मुकेश येंगल, जगजीवनलाल तिवारी, चंदू खुशलानी, वीरबहादुर सिंह, जयदीप सिंह, डॉ दिलीप शुक्ला, डॉ संजय मिश्रा, अशोक गहरवार, किसान सुब्रत, राकेश येंगल, अमित पाण्डेय, अनलपाल सिंह, दीपक शर्मा, सैय्यद जैदी, यूथ होस्टल के शाहिद परवेज़, राजमणि तिवारी भोला, कोच रमेश तिवारी, फुटबॉल एसोसिएशन के कासिम खान, रिएक्ट संस्था की डॉ शुभी माथुर, शबाना अय्यूब, चाइल्ड राइट्स से साबिर असलम, आँचल जायसवाल, रुबीना मंसूरी सहित अन्य ने कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now