जबलपुर। कोरोना के मरीज देश भर में बढ़ते जा रहे हैं। वही प्रदेश में भी मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है। हद तो यह है कि अब प्रदेश के कई जिलो में मौत के आंकड़े भी सामने आने लगे, शनिवार को एक मौत जिले में हुई है। हालांकि इसको लेकर जिम्मेदारों ने कोई स्पस्ट प्रतिक्रिया नही दी है लेकिन इसे कोरोना से मौत बताया जा रहा है। बताया गया कि 87 वर्षीय बुजुर्ग को गत 6 जनवरी को जबलपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था ज़हे उनके कैंसर का इलाज चल रहा था इसी बीच उनका कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोरोना टेस्ट हुआ तो 8 जनवरी को रिपोर्ट पोसीटिव मिली, अस्पताल को कोरोना मरीजो के इलाज की अनुमति नही थी इसलिए मरीज को मेडिकल रेफर कर दिया गया और बुजर्ग की अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो गई। बता दें कि जिले में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।अब कुल 466 एक्टिव केस हो चुके हैं। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि बुजुर्ग की मौत का कारण डेथ आडिट रिपोर्ट से स्पस्ट होगा।बता दें कि लगातार जबलपुर में मामलों में इजाफा होता जा रहा है अब तो कोरोना जान भी लेने लगा लेकिन पब्लिक पूरी तरह से लापरवाह बनी हुई है, बिना मास्क के उपयोग ही लोंग भीड़ में निकल रहे हैं, सोसल डिस्टेंशिंग का पालन भी नही किया जा रहा। लोंगो की लापरवाही ही उन पर भारी पड़ रही लेकिन अब भी लोंगो में सुधार नही हो रहा। हालांकि इसमें कमी प्रशासन की भी किसी प्रकार की कोई खास शक्ति नही देखी जा रही है।
00000000000000000
शराब पीकर वाहन चलाना सुराप्रेमियों को पड़ रहा मंहगा — यातायात पुलिस हो या फिर थाना की पुलिस वाहन चालकों को हमेशा समझाईश देती है कि शराब पीकर वाहन न चलायें। लेकिन पुलिस की समझाईश का असर सुराप्रेमी वाहन चालकों पर नहीं पड़ता। आये दिन पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। आश्चर्य की बात यह है कि न्यायालय में सुराप्रेमी वाहन चालकों पर जमकर जुर्माना ठोक रहा है परंतु उसके बाद भी सुराप्रेमी वाहन चालकों में सुधार नहीं आ रहा। हाल ही में नईगढ़ी पुलिस द्वारा शराब पीकर बाइक चलाने वाले पर कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया था। जिस पर न्यायालय ने 10.200 रुपये का जुर्माना ठोका। ठीक उसी तरह चाकघाट पुलिस द्वारा पकड़े गये कार चालक पर भी न्यायालय ने 8 हजार रुपये का जुर्माना ठोका। थाना प्रभारी चाकघाट अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान ब्रेजा कार क्रमांक यूपी 70 इएफ 2027 यूपी की ओर से लहराते हुये आ रही थी। रोक पर जब देखा तो वाहन स्वामी नाजिम खान पिता मजीद खान निवासी चौक बाजार थाना शाहगंज जिला प्रयागराज यूपी शराब के नशे पर था। आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुये कार का अपने कब्जे में ले लिया। शनिवार को जब आरोपी को न्यायालय में पेश किया तो वहां न्यायाधीश ने 8 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।
00000000000000000000000000
यूपी की धान गलाने ला रहा था जवा का व्यापारी, चाकघाट पुलिस ने दबोचा
यूपी सीमा सटे रीवा जिले के ग्रामीण अंचल के व्यापारी धान की सीजन में तस्करी पर उतर जाते है। यूपी के ग्रामीण अंचल से सस्ते दरों पर धान खरीद कर खरीदी केंद्रो में मंहगे दामों पर बिक्री करते है। तस्करी के इस खेल में ग्रामीण अंचल के व्यापारी से लेकर खरीदी केंद्र के जि मेदार कर्मचारी भी शामिल रहते हैं। यह बात अलग है कि पुलिस और खाद्य विभाग द्वारा तस्करी कर लाई गई धान की जांच तह तक नहीं करते। यदि तह तक जांच किया जाये तो एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। फिलहाल चाकघाट पुलिस ने शुक्रवार की रात यूपी से तस्करी कर लाई जा रही धान की खेप पकड़ी। जिसमें लगभग 60 क्विटंल धान लदी हुई थी जिसकी अनुमानित राशि पुलिस ने एक लाख रुपये आंकी है। थाना प्रभारी चाकघाट अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि शुक्रवार को यूपी बार्डर पर वाहन चेकिंग लगाया गया था। चेङ्क्षकग के दौरान ट्रेक्टर क्रमांक यूपी 70 बी क्यू 9055 में यूपी की धान लाते हुये चालक अर्जुन आदिवासी निवासी जवा को हिरासत में ले लिया। ट्रेक्टर सहित धान को कब्जे में लेते हुये खाद्य विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारी धान को कब्जे में लेकर बघेड़ी स्थित बेयर हाउस में रखवा दिया और ट्रेक्टर ट्राली को थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखवा दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त धान जवा बरौली ठकुरान निवासी अशोक जायसवाल द्वारा यूपी नारी बारी के ग्रामीण क्षेत्र से खरीद कर जवा स्थित धान खरीदी केंद्र में बेचने की फिराक में था।
0000000000000000