रीवा। नगर निगम के पार्को का उपयोग ठीक से आम जनता नहीं कर पा रही है, वजह यहां लगाए गए कर्मचारियों की मनामानी है, गुरुवार की सुबह एक वीडियों शोसल मीडिया में वॉयरल हुआ है जिसमें एक और कर्मचारी की मनमानी पर स्थानीय लोगो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए निगमायुक्त से मांग की है कि इस प्रकार की मनमानी को तत्काल रोका जाए यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। हालांकि इस प्रकार की शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
क्या है मामला…
स्थानीय निवासी अधिवक्ता मानवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि वॉयरल वीडियों वार्ड क्र 13 के अरूण पार्क का गुरुवार की सुबह का है। यहां पदस्थ माली हरिदर्शन पटेल के द्वारा प्रतिदिन उक्त पार्क में पानी भर दिया जाता है जिससे संपूर्ण पार्क का क्षेत्र कीचड़ युक्त हो जाता है उक्त पार्क मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा प्रात:कालीन व सायंकालीन दोनों समय संचालित होती है जिसमें बच्चे महिलाएं और पुरूष सम्मिलित होतें हैं परंतु लगातार इस प्रकार से कीचड़ करने से लोगों को अत्यधिक असुविधा हो रही है और यह अव्यवस्था नित्य प्रति दिन ही सामने आ रही है। उक्त पार्क मे ओपन जिम भी संचालित है उसमें भी बच्चे व युवा आतें हैं यदि माली से कीचड़ न करने कहा जाऐ तो उनका जबाब रहता है हमारे अधिकारी हमें ऐसा करने कह रहें कौन अधिकारी कहता है यह पूछने पर जबाब नहीं मिलता परंतु यह अत्यंत खेदजनक है संपूर्ण पार्क के खेल क्षेत्र मे बाड़ा लगाकर खेल क्षेत्र संकुचित किया जा रहा।
मनमानी जड़ा हुआ है ताला
अधिवक्ता ने बताया कि मुख्य द्वार पर मनमानी ताला लगा रहता है जो एक व्यक्ति के इसारे पर खुलता है यह सारी परिस्थिति दुखद व आक्रोशित करने वाली है। इस संबंध में वीडियो भेजकर निगमायुक्त मृणाल मीना से भी मांग की गई है कि इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेकर व्यवस्था परिवर्तन किया जाए नहीं तो अब स्थानीय लोग इस अत्याचार के विरूद्ध नगर निगम प्रशासन को जागृत करने आंदोलन का रूख तय करेंगे। उन्होंने कहा कि निगमायुक्त से उम्मीद है कि वह इस समस्या का समाधान जल्द करेंगे।
००००००००००००००००
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें, पसंद आए तो हमारे यू-ट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें।