भोपाल/रीवा। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। निगमायुक्त मृणाल मीना के निर्देशन में अब तक करोड़ो की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। इन अतिक्रमणों में कहीं न कहीं सफेदपोश नेताओं का भी संरक्षण था। इसी के साथ नगर निगम द्वारा जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही भी की जा रही है। नगर निगम द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री गोविंदनारायण सिंह का मकान जमींदोज किया गया। बता दे कि इस मकान को गिराने उनके परिवार जनों ने ही मांग की थी। यह मकान नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित रामपुर कोठी नाम से जाना जाता था और अति जर्जर हो चुका था। जोन 2 क्षेत्रांतर्गत वार्ड 19 में अति जर्जर भवन को तकनीकी दल द्वारा निरीक्षण किया गया था जो कि रहने योग्य नहीं था। इसलिए ऐसे जर्जर भवन को गिराया जाना आवश्यक था। इसे गिराने के लिए भूस्वामी द्वार अपनी सहमति भी दी गई साथ ही वांछित राशि भी निगम कोष में जमा कराई। जिसे जनहित में निगम द्वारा कार्यवाही करते हुये रामपुर कोठी जर्जर भवन को नगर निगम द्वारा गिराने की कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में सहायक यंत्री दिलीप त्रिपाठी, उपयंत्री पूर्वी अग्रवाल, अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला, समयपाल अरुण शुक्ला एवं सुखेंद्र चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी के साथ उडऩदस्ता दल मौजूद रहा।
०००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now