भोपाल/रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि.परिषद की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रस्तावित नर्मदा एक्सप्रेस.वे को मध्यप्रदेश में नर्मदा प्रगति पथ के रूप में स्वीकृति दी। मंत्रिमण्डल की बैठक में एक्सप्रेस वे के पूरे मार्ग के विभिन्न खण्डों की लंबाई चौड़ाई तथा उससे जुडऩे वाले फीडर सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। प्रस्तावित नर्मदा एक्सप्रेस-वे अमरकंटक के कबीर चबूतरा से प्रारंभ होकर डिंडोरी-जबलपुर, औबेदुल्लागंज, बुधनी, नसरुल्लागंज, संदलपुर, करनावद, इंदौर, धार,सरदारपुर, झाबुआ होते हुए गुजरात की सीमा तक जाएगा। प्रस्तावित मार्ग की कुल लंबाई लगभग 906 किमी. है। नर्मदा एक्सप्रेस वे से रीवा-जबलपुर लिंक रोड के माध्यम से जुड़ेगा। इसकी कुल लंबाई 212 किमी है। वर्तमान में यह नवनिर्मित फोरलेन मार्ग है। इसके माध्यम से विन्ध्य क्षेत्र नर्मदा एक्सप्रेस वे से सीधे जुड़ जाएगा। उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक विन्ध्य क्षेत्र की पर्वत माला में स्थित है।
००००००००००००