सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। मंगलवार को सिरमौर जनपद सीईओ पर हुए जानलेवा हमले के बाद हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन सहित पुलिस महकमा एक वरिष्ठ अधिकारी पर हुए इस प्रकार के हमले के बाद हरकत में है। वही दूसरी ओर इस मामले की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्तर पर इसकी चर्चा की जा रही है। मप्र नेताप्रतिपक्ष ने भी घटना की निंदा करते हुए भाजपा विधायक पर आरोप लगाए हैं, वजह हमले के पूर्व ही वायरल हुआ विधायक केपी त्रिपाठी व जनपद सीईओ के बीच हुई बात चीत का ऑडियो है। इस मारपीट का जिम्मेदार भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी को ठहरा रहे हैं।
बता दें की जनपद सीईओ एसके मिश्रा के शरीर में गंभीर चोंटे आई हैं, उन्हें एसजीएमएच रेफर किया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है. हालत अभी नाजुक बताई जा रही है. प्रशाशनिक अधिकारियो-कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. वह आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालाँकि अभी तक कोई जनप्रतिनिधि जनपद सीईओ का हलचल लेने नहीं पहुंचा है वही विधायक प्रतिनिधि ने इस संबंध में कहा की विधायक केपी त्रिपाठी का इस घटना से कोई मतलब नहीं विरोधियो की यह चाल है.