रीवा। जिले की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े होते जा रहे हैं, अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब आम जन क्या अधिकारी-कर्मचारियों पर ही हमला शुुरु कर दिया है। बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर ही दूसरे अधिकारी पर हमला किया गया है। मंगलवार को जहां जनपद सीईओ पर हमला किया गया था वहीं अब बुधवार को त्योंथर सब डिवीजन के एई पर हमला कर दिया गया। बताया गया कि त्योंथर सब डिवीजन एई गगनेश अखौडिय़ा अपने शासकीय वाहन में सवार होकर रायपुर सोनौरी जा रहे थे अमाव चिल्ला गांव के समीप पहंचे तो देखा कि कुछ युवक खंबे से ट्रांसफार्मर ले जा रहे है और जब उन्होंने रोका तो वह नहीं माने, उन्होंने फोटो खींचना शुरु कर दिया तो ट्रांसफार्मर निकाल रहे युवक नाराज हो गए और उन पर हमला कर दिया। मारपीट करते हुए उन्हें बंधक बना लिया। इस बात की जानकारी जब बिजली विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी वहां पहुंचे और उनको छुड़ाया और थाने में ले जाकर शिकायत कराई है। मामले में अरुण गौतम को गिरफ्तार किया गया है अन्य की तलाश अभी जारी है।
००००००००००