दुर्ग। प्रदेश में एक बाद एक अजीबो-गरीब मामले प्रकाश में आ रहे हैं। दुर्ग जिले मे एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक युवक ने अपने शादी के लिए गोहार लगाई है, हालांकि कलेक्टर उसकी यह बात सुनकर खुद रह गए लेकिन फिर भी उसे आश्वासन दिया गया है ऐसी चर्चाएं जोरो पर हैं। दरअसल हुआ यह कि कलेक्टर साहब ने लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाया हुआ था, जिसमें कई लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आए हुए थे, किसी ने जमीनी विवादों की समस्या सुनाई तो किसी ने योजनाओं लाभ न मिलने की बात कही। जिसके बाद एक शख्स ऐसा भी था जिसकी फरियाद सुनकर कलेक्टर हंसने लगे, युवक ने कलेक्टर साहब से कहा कि साहब मेरी शादी नहीं हो रही है, कृपया मेरी शादी करा दीजिए।
जानिए कलेक्टर ने क्या दिया जवाब
युवक की बात सुनकर पहले तो कलेक्टर थोड़ा मुशकुराए जिसके बाद उनके द्वारा कहा गया कि तुम्हारी शादी तो करवा देंगे पर लड़की कहां है, यह सुनकर शख्स थोड़ा भावुक हुआ। हालांकि उसने जवाब में कहा कि साहब आप ही कोई लड़की ढूंढकर मेरी शादी करा दीजिए। कलेक्टर साहब को उस पर दया आ गई और उन्होंने अधीनस्थ अधिकारी को आवेदन देते हुए कहा कि सरकार की सामूहिक विवाह योजना के तहत इनकी शादी करवाने की व्यवस्था करा दीजिए। जिसके बाद युवक को थोड़ा राहत मिलती दिखी और वह अब सामूहिक विवा का इंतजार कर रहा है।
प्रदेश भर में है चर्चा
बता दें कि इस अजीबो-गरीब मामले की चर्चा दुर्ग ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में है। कलेक्टर को सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के निर्देश दिए गये हैं। इसी के तहत कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे दुर्ग जिले में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। बता दें कि और भी जिलो में जनता दरबार में कई बड़े-बडे मामले आ रहे है जिसकी सुनवाई कलेक्टरों द्वारा कर इनका निराकरण किया जा रहा है।
०००००००००००००००