रीवा. रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में छुहिया घाटी पर दिन में ही एक युवक की पत्थर से कुचलकर मर्डर कर दिया गया हैं. पुलिस के मुताबिक बीते शनिवार को दोपहर से शाम तक लोही निवासी युवक का फोन नहीं रिसीव होने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। जब पुलिस ने तलाश शुरू कि तो गोविंदगढ़ क्षेत्र में फोन लोकेसन मिली. गोविंदगढ़ पुलिस साइबर सेल की मदद से खोजते-खोजते घटनास्थल पर पहुंच गई। वहां मौके पर देखा की गाड़ी के आने जाने के पहिए है। 100 मीटर अंदर घुसे तो दारू पार्टी में उपयोग की गई सामग्री दिखी। आसपास खोजा गया तो पत्थर में खून दिखा। आगे खाई की ओर बढ़ने पर पत्थर के नीचे बॉडी दिखी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शिनाख्ती कराई है. मिली जानकारी के अनुसार 24 सितंबर की शाम 5 बजे के आसपास छुहिया घाटी के पास से विवेक तिवारी पुत्र उमेश तिवारी 27 वर्ष निवासी लोही थाना सिटी कोतवाली की बॉडी मिली है। घटनास्थल मुख्य हाईवे से 100 मीटर अंदर है। गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे है। सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल की जांच में डिस्पोज, पानी की बॉटल, एक पाव में शराब 50 एमएल, दोना, समोसा की चटनी मिली है. वही सूत्रों कि माने तो गोविंदगढ़ पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा हैं और पूंछताछ जारी हैं और वाहन भी जब्त कर लिया हैं. मामले में रवि तिवारी निवासी उमरी और विवेक नामदेव को गिरफ्तार किया हैं. बताया गया कि विवेक नामदेव और मृतक के बीच ने पुराना विवाद था इसी को लेके योजनाबद्ध तरीके से उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक सहित उसके दोनों दोस्तो को किशोरी से साथ में देखा था. पहले आरोपियो ने शाराब पिलाई फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now