रीवा। कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बीच लगातार एनएसयूआई कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा स्थगित करने की मांग की जा रही है, हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा भी इस संबंध में अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है, जबकि प्रदेश भर में परीक्षाओं के आयोजन का विरोध कर रहा है, टीआरएस कॉलेज में परीक्षा प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव आने व विवि के कुलपति समेत कई प्रोफेसरों के पॉजिटिव आने के बाद भी परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय नहीं लिया जा रहा है। मंगलवार को एनएसयूआई सहित युवा कांग्रेस का आक्रोश और भड़का। उनके द्वारा कलेक्टर रीवा को ज्ञापन सौंपा गया है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय के कुलपति व शासकीय ठाकुर रणमत ङ्क्षसह महाविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इन दो प्रमुख संस्थानों के कुछ अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस कारण छात्रों और उनके अभिभावकों के मन में डर पैदा हो गया है।
वहीं, यदि इस परिस्थिति में भी ऑफलाइन परीक्षा कराई जाती है तो हजारों छात्रों के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका प्रबल हो जायेगी। जिससे छात्रों का जीवन खतरे में आयेगा और उनके परिवार की स्थिति भी बिगड़ जायेगी। इस लिहाज से संगठन पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री से आगामी परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से ऑनलाइन कराने की मांग उठाई है। बता दें कि पिछले एक महीने से विश्वविद्यालय व टीआरएस सेमेस्टर परीक्षा कराने की तैयारी कर रहे हैं। चूंकि शासन ने पिछले महीने ऑफलाइन परीक्षा कराने के निर्देश संस्थानों को दिए हैं, लिहाजा उक्त निर्देश के पालन में परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा रहा है, जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान युकां के अनूप सिंह चंदेल, एनएसयूआई के चैतन्य मिश्रा, अभिषेक तिवारी, पंकज उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
०००००००००