रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय चार महीने की देरी से अब स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा कराने जा रहा है। काफी मशक्कत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। नई शिक्षा नीति के तहत प्रश्न पत्र निर्माण व परिणाम हेतु अंक प्रणाली का निर्धारण करने में विश्वविद्यालय को इतनी देर हो गई। बहरहाल, अब 15 जुलाई से विश्वविद्यालय ने परीक्षा आरम्भ कराने की तैयारी कर ली है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष के बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएचएससी, बीसीए सहित अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा 15 जुलाई से होनी है। यह परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली की परीक्षा सुबह 7 से 10 तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 6 बजे के मध्य आयोजित कराई जायेगी। इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने रीवा व शहडोल सम्भाग में 77 केंद्र बनाए हैं, जिनमें करीब 44 हजार 600 छात्र शामिल होंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने सत्र 2021-22 के मध्य 28 अगस्त 2021 को नई शिक्षा नीति लागू करने की घोषणा कर दी थी। लिहाजा पहले विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रबंधन स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेश व नई पाठ्यसामग्री को लेकर परेशान रहे। फिर उसके बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन निरंतर प्रश्न पत्र निर्माण को लेकर माथापच्ची करता रहा, जिसमें अब जाकर विश्वविद्यालय को सफलता मिल सकी है।
2 घंटे में हल करने होंगे आधार पाठ्यक्रम के प्रश्नपत्र
नई शिक्षा नीति के तहत प्रथम वर्ष के छात्रों के आधार पाठ्यक्रम की परीक्षा दो घंटे की होगी, जो छात्रों को ओएमआर शीट में देनी होगी। इसमें छात्रों से वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। बताया गया कि जेनेरिक इलेक्टिव, ओपन इलेक्टिव व वोकेशनल के प्रश्न पत्र कॉमन रहेंगे, जिसका परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा अलग से जारी किया जायेगा।
उडऩदस्ता दल का होगा गठन
परीक्षाओं की निगरानी के लिए उडऩदस्ता दल का गठन भी विश्वविद्यालय शीघ्र करेगा। ये उडऩदस्ता दल जिला स्तर परीक्षा केंद्रों का सतत भ्रमण करेंगे। इसके अतिरिक्त केंद्राध्यक्ष निर्धारण संबंधी पत्र जारी हो चुके हैं। अब इसी सप्ताह से केंद्रों में परीक्षा सामग्री पहुंचाने का कार्य भी आरम्भ हो जायेगा, ताकि समय पर सभी केंद्रों में परीक्षा विधिवत संचालित हो सके।
स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा अभी लटकी
इस पर भी विश्वविद्यालय ने अभी स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा का निर्धारण नहीं किया है। जून 2022 में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी भी पूरी तरह विश्वविद्यालय नहीं कर पाया है। जुलाई माह के आखिरी तक स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा होने के आसार जताए गए हैं। इधर, परीक्षा न होने से आगे की पढ़ाई को लेकर छात्र चिंतित हो रहे हैं, जिस पर फिलहाल विश्वविद्यालय ध्यान नहीं दे रहा है।
००००००००००००